- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गूंगा-बहरा बनकर चोरी करने वाला...
गूंगा-बहरा बनकर चोरी करने वाला पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में अन्ना गैंग फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। गूंगा-बहरा बनकर चोरी करने वाले एक चोर को कोतवाली पुलिस ने फुटेज की मदद से धरदबोचा। आरोपी का नाम सुप्पारेड्डी व्यंकटस्वामी (43), प्रियपल्लम वाटरपल्लम टीटी मोटुर, पेरनामबट्ट, वेल्लूर, तमिलनाडु निवासी है। आरोपी से चोरी का करीब 45 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।
दुकान में टेबल पर रखीं अंगूठियां चुराई : घर नं.-409, शर्मा भवन, श्रीराम को.-ऑप बैंक से पास सीए रोड निवासी वरुण दिनेशचंद्र शर्मा (38) ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि, 27 अप्रैल को वह अपनी वरुण सेल्स कारपोरेशन नामक दुकान में बैठे थे। हाथ की अंगुली में खुजली होने पर वह पुखराज जड़ित 7 ग्राम सोने की अंगूठी, 6 ग्राम सोने की डायमंड जड़ित अंगूठी टेबल पर निकालकर रखकर हिस्सा में लग गए। इस बीच उनके पास आरोपी सुप्पारेड्डी व्यंकटस्वामी गूंगा-बहरा (मूकबधिर) बनकर आया।
सीसीटीवी कैमरे ने पहुंचाया आरोपी तक : आरोपी ने मूकबधिर होने का कागज दिखाया और हाथ से इशारा कर कुछ पैसे की मांगे। उसे पैसे देने से मना करने के बाद फिर हिसाब में जुट गए। कुछ देर बाद जब अंगूठियां टेबल पर नहीं दिखी। दोनों अंगूठियों की कीमत करीब 27 हजार रुपए थी। हालांकि आरोपी सुप्पारेड्डी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में करतूत कैद हो गई थी। पश्चात पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी सुप्पारेड्डी को तमिलनाडु जाकर उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी गूंगा-बहरा नहीं है। आरोपी के अन्य साथी शहर में सक्रिय होने का कयास पुलिस लगा रही है। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।
Created On :   12 May 2023 1:00 PM IST