एलआईटी को मिला स्वतंत्र विश्वविद्यालय का दर्जा

एलआईटी को मिला स्वतंत्र विश्वविद्यालय का दर्जा
विधानसभा में प्रस्ताव पारित हुआ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर के प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एलआईटी) को स्वतंत्र विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है। राज्य विधानसभा ने इसे मान्यता दी है। संस्थान को यह दर्जा मिलने से नागपुर के शिक्षा जगत में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि नैक से ए ग्रेड, एनबीए मानांकन और हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से स्वायत्त दर्जा प्राप्त करने के बाद बीते 10 जुलाई को एलआईटी और राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के बीच सामंजस्य करार हुआ था।

करार पर हस्ताक्षर

करार के तहत एलआईटी को नागपुर विश्वविद्यालय से स्वतंत्र करते हुए विवि ने भूखंड हस्तांतरण के साथ ही विवि के 3 विभागों, उनके शिक्षकों-कर्मचारियों के स्थानांतरण करने जैसे मुद्दों पर सहमति शामिल थी। नागपुर विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी के मार्गदर्शन में कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे और एलआईटी संचालक डॉ. राजू मानकर के बीच सोमवार को इस करार पर हस्ताक्षर हुए थे। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने एलआईटी को लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजिकल यूनिर्वसिटी (एलआईटीयू) का दर्जा देने के लिए नापुर विश्वविद्यालय से विविध प्रकार की जानकारी मांगी थी। इसमें विश्वविद्यालय की इमारत, भूखंड, कर्मचारियों के साथ कॉर्पेस फंड की जानकारी शामिल थी। विश्वविद्यालय ने हाल ही में यह जानकारी राज्य सरकार को भेजी, जिसके कारण एलआईटी को स्वतंत्र विश्वविद्यालय का दर्जा देने की प्रक्रिया ने गति पकड़ी थी।

Created On :   3 Aug 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story