- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए...
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए वकीलों ने किया प्रदर्शन
- ट्रक ने बाइक को उड़ाया, चालक की मौत
- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए वकीलों ने किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राजस्थान की तर्ज पर महाराष्ट्र सहित पूरे देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अधिवक्ता मंच नागपुर की ओर से जिला सत्र न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन के महाराष्ट्र के अध्यक्ष विलास राऊत की प्रमुख उपस्थित और नागपुर इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट सी.एच शर्मा के नेतृत्व में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। आंदोलन को सफल बनाने में सुशांत पाटील, पीवी सोमकुंवर, आर.नायडू, चेतना मोर, संगीता मेश्राम, रेखा गोडबोले, पिंकी जगताप, सुजाता बागडे, सुशीला बागड़े, एपी सिंह और संजय पिंपल समेत अनेक अधिवक्ताओं ने भूमिका निभाई।
अपराध संवाददाता, नागपुर..ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने बाइक को उड़ा दिया। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। हिंगना थाने में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। हिंगना तहसील के देवली-सावंगी निवासी प्रशांत सहकाटे (33) गुरुवार की शाम हिंगना से अपने गांव जा रहा था। देवली-सावंगी से मोंढा गांव के बीच देवीदास बंड नामक व्यक्ति के खेत के पास ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से ट्रक (एम.एच.-40-बी.एल.-1279) के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाकर प्रशांत की बाइक (एम.एच.-40-ए.जेड.-1536) को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल हुए प्रशांत को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Created On :   2 Sept 2023 11:21 AM IST