‘लर्न विथ फन’ कैम्प का आयोजन 10 से

‘लर्न विथ फन’ कैम्प का आयोजन 10 से
दैनिक भास्कर का उपक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विद्याथिर्यों की बौद्धिक क्षमता को अधिक विकसित करने के उद्देश्य से दैनिक भास्कर एवं सुधीर व स्मृति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘लर्न विथ फन कैम्प’ का आयोजन किया जा रहा है। 10 जून से 18 जून तक झांसी रानी चौक, सीताबर्डी, नागपुर स्थित विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागृह में आयोजित इस कैम्प में कक्षा प्रथम से 10वीं तक के विद्यार्थियों को खेल-खेल में शिक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। कैंप का आयोजन सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाएगा।

5 श्रेणियों में कैंप : इस कैम्प को 5 श्रेणियों में विभक्त किया गया है, जिसमें मेमोरी ट्रेनिंग वर्कशॉप, वैदिक मैथ्स वर्कशॉप, पब्लिक स्पीकिंग वर्कशाप, कम्यूनिकेशन स्किल्स वर्कशाप व एबेकस वर्कशाप का समावेश है। मेमोरी ट्रेनिंग वर्कशाप में याददाश्त को 5 गुना बढ़ाने की क्षमता पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। वैदिक मैथ्स वर्कशॉप में गणित के कठिन प्रश्नों को सरलता से सुलझाने की 5 युक्तियां बताई जाएंगी। पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप में बातचीत में शालीनता बरतने, बॉडी लैंग्वेज, आई कॉन्टेक्ट आदि का महत्व बताया जाएगा। कम्यूनिकेशन स्किल वर्कशॉप में मित्र, शिक्षक व अन्य लोगों से बातचीत के तरीके सीखाए जाएंगे तथा एबेकस वर्कशॉप में कैलकुलेशन की स्पीड बढ़ाने की तकनीक सिखाई जाएगी। ‘लर्न विथ फन कैम्प’ सभी के लिए नि:शुल्क है तथा ऑनलाइन, ऑफलाइन सुविधा प्रदान की गई है। इस कैम्प में भाग लेने के लिए वॉट्सएप क्रमांक 9096510003, 9890255633 पर संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   8 Jun 2023 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story