बारिश: नागपुर जिले में भारी बारिश, निचले इलाके जलमग्न, स्कूलों को छुट्‌टी

अंबाझरी ओवर फ्लो , राहत कार्य में जुटी प्रशासकीय टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रात भर हुई मूसलाधार बारिश से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने नागपुर में हुई बारिश 106 एमएम दर्ज की है। कल शाम से हो रही तेज बारिश के चलते हर जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। निचले इलाके में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। प्रशासन ने आज यानी शनिवार को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

अंबाझरी इलाके में भेजी गई NDRF की टीमLife in the district has become disrupted due to torrential rain overnight.

नागपुर के मोर भवन बस डिपो में बसें डूब गई हैं। बचाव कार्य नागपुर महानगरपालिका की ओर से किया जा रहा है। नागपुर गोरेवाडा तालाब के दो गेट खोल दिए गए हैं। अंबाझरी लेक ओवरफ्लो हो रहा है। साथ ही वहां की सुरक्षा दीवार टूटकर गिर गई है। इसके साथ ही नागपुर रेलवे स्टेशन में भी पानी भर गया है। NDRF की एक टीम अंबाझरी इलाके में भेजी गई। अंबाझरी झील ओवरफ्लो की वजह से वर्मा लेआउट में पानी का जलभराव हो गया है।

बारिश को लेकर डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, नागपुर में कल रात हुई भारी बारिश की वजह से अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो गई है और कुछ इलाकों में पानी घुस गया है। कलेक्टर ने मुझे बताया कि केवल 4 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई। नागपुर कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंच गए हैं और तुरंत जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। निर्देश दिए गए हैं कि निचले इलाकों में फंसे नागरिकों की सबसे पहले मदद की जाए। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम और एसडीआरएफ (SDRF) की दो टीमें तैनात की गई हैं। हम लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Created On :   23 Sept 2023 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story