- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रिश्तेदार के हत्यारे सीए की उम्रकैद...
रिश्तेदार के हत्यारे सीए की उम्रकैद कायम, जेल में रहकर वकालत की
- हत्यारे सीए की उम्रकैद कायम
- रिश्तेदार की हत्या के आरोप में बंद
- जेल में रहकर वकालत की
डिजिटल डेस्क, नागपुर. बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने पारिवारिक विवाद में भाई के ससुर की हत्या के दोषी चार्टेड अकाउंटेंट आनंद अडतानी की उम्रकैद खारिज करने से इनकार कर दिया है। निचली अदालत ने उसे हत्या का दोषी करार देकर उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ अडतानी ने हाई कोर्ट में अपील की थी। सीए कर चुके इस उच्च शिक्षित युवक ने हाई कोर्ट अपनी पैरवी स्वयं की, लेकिन सबूतों और गवाहों को देखते हुए कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी। आनंद अडतानी ने भाई के ससुर रमेश चांदी पर चाकू से हमला किया था, जिसमें ससुर की मौत हो गई थी। सत्र न्यायाल ने 21 अप्रैल 2013 को आनंद अडतानी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
विवि से एलएलबी की डिग्री हासिल की
बीते 10 साल से नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में बंद याचिकाकर्ता ने इस दौरान न्यायालय की अनुमति से अपनी सीए की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उसने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की। वर्ष 2019 में जब उसने एलएलबी की अंतिम सेमिस्टर की परीक्षा पास की थी, तब वह खासा चर्चा में आया था।
Created On :   23 Jun 2023 7:45 PM IST