एजेंसी का कार्यादेश रद्द अब नई एजेंसी लेगी परीक्षा

एजेंसी का कार्यादेश रद्द अब नई एजेंसी लेगी परीक्षा
  • यूपीएससी व एमपीएससी प्री-परीक्षा
  • महाज्योति ने उठाया सख्त कदम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाज्योति ने यूपीएससी व एमपीएससी की प्री-परीक्षा लेने वाली एजेंसी का कार्यादेश रद्द कर दिया है। यूपीएससी व एमपीएसी प्री-परीक्षा में गड़बड़ी के बाद महाज्योति ने यह निर्णय लिया है। महाराष्ट्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 16 जुलाई को यूपीएससी और 30 जुलाई को एमपीएससी प्रशिक्षण हेतु छात्रों का चयन करने के लिए प्री-परीक्षा ली गई थी। महाज्योति एजेंसी के मार्फत परीक्षा लेती है। यूपीएससी व एमपीएससी परीक्षा में कदाचार व गड़बड़ी होने की शिकायत महाज्योति को मिली थी। महाज्योति के प्रबंधन संचालक राजेश खवले ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। प्रबंध संचालक खवले ने मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। जांच अधिकारी ने परीक्षा संचालन एजेंसी से कदाचार करने वाले छात्रों की रिपोर्ट मांगी थी।

जांच में लापरवाह साबित हुई एजेंसी

जांच अधिकारी ने परीक्षा संचालन एजेंसी से मामला स्पष्ट करने को कहा था। परीक्षा एजेंसी की ओर से महाज्योति के जांच अधिकारी को एक खुलासा सौंपा गया था। जांच रिपोर्ट में जांच एजेंसी की लापरवाही साबित हुई। मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी ने मामले की जांच के बाद प्रबंध संचालक खवले को रिपोर्ट सौंपी। जांच रिपोर्ट में जांच एजेंसी की लापरवाही साबित हुई है। महाज्योति के प्रबंध संचालक ने एमओयू के नियम एवं शर्तों के अधीन परीक्षा एजेंसी के 3 अगस्त के सरकारी आदेश को रद्द करने का आदेश दिया। परीक्षा एजेंसी की लापरवाही से आर्थिक क्षति व समय की बर्बादी के साथ महाज्योति की छवि भी खराब हो रही है। यूपीएससी और एमपीएससी प्रशिक्षण के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा फिर आयोजित की जाएगी और परीक्षा आयोजित करने के लिए दूसरी प्रणाली चुनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी छात्रों को महाज्योति की वेबसाइट पर एक प्रकाशन के माध्यम से दी जाएगी।

Created On :   4 Aug 2023 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story