पंढरपुर यात्रियों को सुरक्षा कवच देगा बीमा : मेघे

पंढरपुर यात्रियों को सुरक्षा कवच देगा बीमा : मेघे
पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ

डिजिटल डेस्क, हिंगना (नागपुर)। महाराष्ट्र के आराध्य देवता श्री क्षेत्र पंढरपुर के विठुराया दर्शन के लिए आषाढ़ी वारी द्वारा देश के कोने-कोने से लाखों विट्ठल भक्त पैदल जाते हैं। पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाराष्ट्र की भाजपा-शिवसेना सरकार ने ‘विट्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है। विधायक समीर मेघे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार का यह निर्णय पंढरपुर वारी में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा कवच है। यह सराहनीय निर्णय है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु विट्ठल के दर्शनार्थ गर्मी, बारिश में पैदल दिंडी निकालते हैं। स्वास्थ्य सहित अन्य गंभीर समस्याओं का सामना उन श्रद्धालुओं को करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बीमा सुरक्षा शुरू की, जिसमें एक महीने के कार्यकाल में किसी श्रद्धालु की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। दुर्घटना में हमेशा के लिए अपंगत्व आने पर 1 लाख और अांशिक अपंगत्व में 50 हज़ार रुपए अनुदान दिया जाएगा। वारी के दौरान श्रद्धालु बीमार होने पर इलाज के लिए 35 हजार रुपए दिए जाने की जानकारी विधायक मेघे ने दी।

Created On :   25 Jun 2023 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story