एक माह का बिल बकाया होने पर भी होगी कार्रवाई

एक माह का बिल बकाया होने पर भी होगी कार्रवाई
  • मैदान में उतरे संचालक व मुख्य अभियंता
  • बकाया बिल की वसूली...

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बार-बार अपील करने के बावजूद बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं होने के कारण महावितरण का वित्तीय संकट बढ़ता जा रहा है। अब बकाया बिल की वसूली के लिए महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता दिलीप दोडके सहित जनमित्र मैदान मंे उतर गए हैं। बकाएदारों के घर जाकर बकाया बिल की वसूली की जा रही है। बिल का भुगतान नहीं करने वालांे के कनेक्शन काटने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। महावितरण ने बिल का भुगतान कर सहयोग करने की अपील उपभोक्ताआें से की है। सोमवार को महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, ग्रामीण मंडल के अधीक्षक अभियंता राजेश नाइक, कार्यकारी अभियंता दीपक आघाव और उनके सहयोगियों ने काटोल क्षेत्र में घूमकर बकाया बिल की वसूली की। इसी तरह अवकाश के दिन भी अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता बिल की वसूली करने में लगे हैं। एक माह का बिल बकाया होने पर भी कार्रवाई करनेे की चेतावनी दी गई है।

Created On :   29 Aug 2023 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story