पैर पर चाकू रख कर रील बनाने के चक्कर में पहुंचे जेल

पैर पर चाकू रख कर रील बनाने के चक्कर में पहुंचे जेल
पहले से दर्ज है कई प्रकरण, पुलिस ने 3 घंटे में दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चलती कार में पैर पर चाकू रखकर रील बनाना दो आरोपियों को महंगा पड़ा है। अपराध शाखा के यूनिट क्र. तीन की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है। एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था।

3 घंटे में गिरफ्तार

आरोपी शुभम गजानन निंबुलकर 24 वर्ष पखिंडे ले-आउट निवासी और उसका साथी रितिक सुरेंद्र हरणे 21 वर्ष हरिहर नगर निवासी हैं। दोनों कुख्यात बदमाश हैं। विविध थानों में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हैं। सोशल मीडिया पर रील डालने के इरादे से मंगलवार को उन्होंने अपने किसी मित्र की कार क्र.एमएच 31 एफए 2284 मांगी और मंगलवार को चलती कार में शुभम ने पैर पर चाकू रख कर रील बनाई। सोशल मीडिया पर इसके वारयल होने से पुलिस हरकत में आई। घटना के लगभग तीन घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान कार से चाकू के अलावा तलवार भी मिली है, जिससे आर्म एक्ट के तहत एमआईडीसी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। निरीक्षक महेश सागडे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक सचिन भाेंडे,मुकेश राउत, ईश्वर खोरडे, अनिल जैन, अमेाल जासूद, अनूप तायवाडे, संतोष चौधरी और अनिल बोटरे ने कार्रवाई की है।

Created On :   15 Jun 2023 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story