- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्कूल-कॉलेजाें के पास हो रही एमडी...
स्कूल-कॉलेजाें के पास हो रही एमडी की बिक्री
डिजिटल डेस्क, नागपुर । एमडी (मॅफेडान) तस्कर नंदनवन पुलिस ने धर दबोचा है। उससे एमडी पाउडर और कार जब्त की गई है। घटित प्रकरण को लेकर पुलिस ने दावा है कि शहर के स्कूल-कॉलेजों के पास मादक पदार्थ विक्रेताओं का जाल फैला हुआ है। इस बीच पुलिस ने आरोपी तस्कर को अदालत में पेश किया। जहा से उसे दो दिन के पीसीआर में लिया गया है। आरोपी तस्कर जमाल खान (38) हसनबाग निवासी है। मंगलवार की शाम के तड़के साढे पांच बजे के दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए उसे पकड़ा। तलाशी के दौरान उसकी कार क्र.एमएच 31 एसी 0977 से 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत का 16 ग्राम एमडी (मॅफेडान) पाउडर जब्त किया है। प्रकरण दर्ज कर कुल चार लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। घटित प्रकरण से मादक पदार्थ विक्रेताओं को स्कूल कॉलेजों के पास जाल फैला हुआ है। इससे कुछ विद्यार्थी नशे के आधीन होने का दावा किया जा रहा है। इस बीच बुधवार की दोपहर अदालत में पेश कर आरोपी को पीसीआर में लिया गया है।
Created On :   3 Aug 2023 4:22 PM IST