- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपद्रव शोध पथक की कार्रवाई जारी, पर...
उपद्रव शोध पथक की कार्रवाई जारी, पर नहीं हट रहे अतिक्रमण
डिजिटल डेस्क, नागपुर । पांच साल पहले बनाया गया मनपा का उपद्रव शोध पथक शहर में अतिक्रमण समेत सार्वजनिक स्थानों पर कार्रवाई करने का दावा कर रहा है, लेकिन आसी नगर जोन के कई इलाकों में पथक के सदस्य नहीं पहुंच पा रहे हैं। जोन के हर बड़े इलाके और रास्तों पर नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ और रास्तों पर कबाड़ी दुकान सजा रहे हैं। इतना ही नहीं, कबाड़ सामग्री अलग-अलग करने की प्रक्रिया भी रास्तों पर ही की जा रही है। यही हाल अग्रसेन चौक से अशोक चौक तक भीड़ वाले रास्ते पर है। यहां रास्ते पर दुकान की साम्रगी लाकर रख दी जाती है। पथक का दावा है कि, नियमित रूप से बगैर लापरवाही के कार्रवाई हो रही है। इस साल जनवरी से मई माह तक दंडात्मक कार्रवाई कर 2.33 करोड़ का जुर्माना भी वसूल किया गया है, लेकिन इन तमाम दावों के बाद भी नागरिकों और वाहनचालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कई जोन में बरती जा रही लापरवाही : कर्मचारियों की कमी और नियमित निगरानी नहीं होने के कारण पूर्व सैनिकों को इस पथक में शामिल किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने, सड़क पर निर्माणकार्य सामग्री डालने, फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अधिकार इस पथक को दिया गया है। करीब 200 कर्मचारियों के इस पथक में फिलहाल 134 जवान हैं। नियमित शहर में कार्रवाई करने का दावा हो रहा है, लेकिन गांधीबाग, आसी नगर, नेहरू नगर जोन के कई इलाकों में कार्रवाई को लेकर लापरवाही बनी हुई है। बुद्ध नगर, अशोक नगर, कमाल चौक, चारखंबा चौक परिसर में नागरिकों का रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है।
शहर में नियमित रूप से कार्रवाई हो रही है : उपद्रव शोध पथक के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ शहर के सभी इलाकों में रोजाना कार्रवाई करते हैं। सड़क पर निर्माणकार्य सामग्री डालने, गंदगी फैलाने, रास्तों पर दुकान की सामग्री रखने पर कार्रवाई हो रही है। आसी नगर जोन में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। शहर स्वच्छता के लक्ष्य को पाने के लिए और सख्ती बरती जाएगी। -वीरसेन तांबे, प्रमुख उपद्रव शोध पथक, मनपा
Created On :   6 Jun 2023 12:37 PM IST