नागपुर का सेल्फी प्वाइंट लोगों को आ रहा पसंद

नागपुर का सेल्फी प्वाइंट लोगों को आ रहा पसंद
नागपुर शहर में 75 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट/स्टैंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर । स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर मनपा की ओर से ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुभारंभ किया गया है। इस दौरान शहर में 75 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट/स्टैंड बनाए गए हैं। इन सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी निकालने नागरिकों की भीड़ उमड़ रही है। केंद्र सरकार के निर्देश पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में पांच उपक्रम चलाएं जा रहे हैं।

यहां हैं सेल्फी प्वाइंट : उपक्रम में शिलाफलकम, पंच प्राण प्रतिज्ञा और सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण समेत राष्ट्रगीत शामिल हैं। पहले उपक्रम में हाथों में मिट्टी का दीपक लेकर पंच प्राण प्रतिज्ञा लेकर सेल्फी निकालकर सेल्फी केंद्र के संकेत स्थल पर अपलोड कर प्रमाणपत्र लेना है। शहर में 75 विविध स्थानों पर सेल्फी स्टैंड बनाए गए हैं। इसके साथ ही पूर्व नागपुर के आंबेडकर उद्यान, पश्चिम नागपुर के फुटाला तालाब, दक्षिण-पश्चिम नागपुर के विवेकानंद स्मारक अंबाझरी, एयरफोर्स, अमर जवान स्मारक अजनी चौक, दक्षिण नागपुर के रेशमबाग, मध्य नागपुर के चिटणीस पार्क स्टेडियम, उत्तर नागपुर के जरीपटका उद्यान में भी प्रमुख सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। नागरिकांे से नजदीकी सेल्फी प्वाइंट पर जा कर सेल्फी निकालकर केंद्र के संकेत स्थल पर अपलोड कर प्रमाणपत्र लेने का आह्वान मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने किया है।

मिलेगा पुरस्कार : ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में मनपा ने 15 अगस्त को विशेष सेल्फी स्पर्धा का आयोजन किया है। 75 वर्ष आयु समूह, 17 से 74 वर्ष और 10 साल तक आयु समूह के बच्चों को परिवार के साथ सेल्फी चार समूह में स्पर्धा होगी। स्पर्धा के प्रत्येक समूह को प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमांक मिलने पर क्रमश: 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

ऐसे हो सकते हैं सहभागी : स्पर्धा में सहभागी होने के लिए महत्वपूर्ण प्रक्रिया का पालन करना होगा। 9 से 15 अगस्त के बीच शहर के सेल्फी प्वाइंट पर मिट्टी का दीपक लेकर सेल्फी निकालकर केंद्र सरकार की वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ पर क्लिक कर नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला की जानकारी दर्ज कर सेल्फी अपलोड करना होगा। इसके बाद ई-प्रमाणपत्र को डाउनलोड करना होगा। सेल्फी प्वाइंट स्थल पर उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन कर भी प्रक्रिया की जा सकती है। इसके बाद महानगरपालिका की https://nmcnagpur.gov.in/merimati/ के संकेत स्थल पर क्लिक कर नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तारीख, पता दर्ज कर केंद्र के संकेत स्थल पर अपलोड सेल्फी और प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। मनपा को प्राप्त सेल्फी का परीक्षण कर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।

Created On :   11 Aug 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story