- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमएचटीसीईटी: वेदांत और जयराज का...
एमएचटीसीईटी: वेदांत और जयराज का उत्कृष्ट प्रदर्शन
- परीक्षा के नतीजे जारी
- मई में हुई थी परीक्षा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन ऐंट्रेंस टेस्ट सेल (एमएचटीसीईटी) द्वारा सोमवार को परीक्षा के नतीजे जारी किए गए। इस परीक्षा में शहर के शिवाजी साइंस कॉलेज के छात्र वेदांत पांडे ने पीसीएम समूह में 99.996 परसेंटाइल अंक और जयराज जोशी ने पीसीबी समूह में समूह में 99.49 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। उन्होंने बीते दिनों जारी राज्य शिक्षा मंडल के 12वीं कक्षा के नतीजों में विज्ञान संकाय में वेदांत ने सर्वाधिक 96.83% अंक हासिल किए थे। ऐसे ही दीक्षाभूमि स्थित आंबेडकर कॉलेज की छात्रा रिया मेश्राम ने 99.4 परसेंटाइल अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
मई में हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि बीते मई में एमएचटीसीईटी सेल द्वारा राज्य के 36 जिलों के 197 परीक्षा केंद्रों पर सीईटी परीक्षा ली गई थी। इसके आधार पर राज्य के विविध इंजीनियरिंग व फार्मेसी कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। भास्कर से बातचीत में वेदांत ने बताया कि वे भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियरिंग बनना चाहते हैं, इसलिए उनकी जेईई परीक्षा की तैयारी जारी थी। जेईई मेन्स और एमएचटीसीईटी का पाठ्यक्रम और परीक्षा का प्रारूप समान होने के कारण उनकी दोनों प्रवेश परीक्षा की तैयारी चल रही थी। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आने से आत्मविश्वास और बढ़ा। उनके पिता सुभाष पांडे शिवाजी साइंस कॉलेज में ही शिक्षक हैं। माता श्यामली पांडे डीएनसी कॉलेज में पढ़ाती हैं। उन्हें पढ़ाई में अपने माता-पिता और शिक्षकों का िवशेष सहयोग रहा।
Created On :   13 Jun 2023 7:51 PM IST