- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर-शहडोल ट्रेन के हरी झंडी,...
नागपुर-शहडोल ट्रेन के हरी झंडी, सप्ताह में एक दिन चलेगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल मंत्रालय ने नागपुर से शहडोल तक नई ट्रेन की स्वीकृति दे दी है। यह पहली ट्रेन होगी जो नागपुर स्टेशन से शुरू होकर छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर होते हुए उमरिया शहडोल पहुंचेगी। सप्ताह में एक दिन सोमवार को यह ट्रेन नागपुर से सुबह 11.45 बजे रवाना होकर रात 12.20 बजे शहडोल पहुंचेगी। अगले दिन मंगलवार को शहडोल से ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। ट्रेन कब से चलेगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं है।
ऐसा रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
नागपुर से शहडोल (ट्रेन संख्या-11201) : हर सोमवार को सुबह 11.45 बजे नागपुर से रवाना होगी, जो जबलपुर रात 8.15 बजे पहुंचेगी। 8.20 बजे रवाना होकर रात 9.35 बजे कटनी साउथ पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 9.40 बजे रवाना होकर रात 12.20 बजे शहडोल पहुंचेगी।
शहडोल से नागपुर (ट्रेन संख्या-11202) : हर मंगलवार को सुबह 5 बजे शहडोल से रवाना होकर सुबह 7.30 बजे कटनी साउथ पहुंचेगी। 7.35 बजे प्रस्थान कर सुबह 8.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 8.55 बजे जबलपुर से रवाना होकर ट्रेन रात 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
नागपुर-शहडोल ट्रेन हर सोमवार को नागपुर से रवाना होगी, जो सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी साउथ, उमरिया और शहडोल पहुंचेगी।
22 बोगियों की रहेगी ट्रेन
नागपुर-शहडोल ट्रेन में कुल 22 बोगियों होंगी। इसमें जनरल बोगी 4, स्लीपर कोच 1, थ्री एसी 4, सेकेंड एसी 1 और गार्ड लगैज के कुल 2 बोगी रहेंगीं।
ट्रेन में यह खास
-नागपुर शहडोल ट्रेन स्वीकृत होने के साथ यह पहली ट्रेन होगी जो छिंदवाड़ा से नागपुर तक चलेगी। वर्तमान में ट्रेन सिर्फ इतवारी स्टेशन तक जाती है।
-छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से नागपुर के लिए दोपहर 12 बजे के बाद कोई ट्रेन नहीं है, लेकिन शहडोल नागपुर ट्रेन होने के कारण दोपहर बाद भी हर सोमवार को एक ट्रेन मिली है।
-वर्तमान में सप्ताह के चार दिन रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन चलती है, जो जबलपुर तक के लिए है, लेकिन अब शहडोल-नागपुर ट्रेन से जबलपुर के लिए अतिरिक्त ट्रेन मिली है।
Created On :   12 Aug 2023 6:23 PM IST