मोबाइल चोर पकड़े गए, झारखंड बिहार के गिरोह का पर्दाफाश

मोबाइल चोर पकड़े गए, झारखंड बिहार के गिरोह का पर्दाफाश
  • आरोपियों में एक नाबालिग
  • 3 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के बाजारों, व भीड़ वाले इलाके से मोबाइल फोन चोरी करने वाले झारखंड से आए मोबाइल चोरों के गिरोह का सीताबर्डी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 27 मोबाइल फोन सहित करीब 9 लाख 39 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी सुब्राती शेख साबिद शेख (20) मोती झरना, महाराजपुर, साहेबगंज झारखंड और शेख खुशनसीब शेख शकीम (19) मनिहारी मेहदनीपुर, कटियार बिहार निवासी पर मामला दर्ज गिरफ्तार किया गया है। उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों को पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर धर-दबोचा। आरोपियों ने डॉ. रवि दासवानी का मोबाइल फोन मुंजे चौक से उड़ा लिया था, जब वह किसी काम से एक रेस्टोरेंट के काउंटर पर खड़े थे। सीताबर्डी के वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

झोपड़पट्टी में लेते थे किराए का कमरा

पुलिस सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सुब्राती शेख, शेख खुशनसीब और अपने नाबालिग साथी के साथ नागपुर आए थे। यह झोपड़पट्टी में किराए के कमरे लेकर रहने लगे। मोबाइल फोन चोरी करने के लिए यह अपने नाबालिग साथी की मदद कैसे लेते थे, यह सब कुछ पुलिस को जांच के दौरान पता चला। पुलिस ने आरोपी सुब्राती शेख, शेख खुशनसीब व नाबालिग से 27 महंगे मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

5 तक पुलिस रिमांड

यह गिरोह बाजारों में घूमते हुए फोन चुराते थे। इसके बाद किराए के कमरे में ले जाकर छिपा दिया करते थे। औने- पौने दाम पर महंगे मोबाइल बेचकर पैसे से मौज मस्ती करते थे। यह कुछ समय ही एक इलाके में रहते थे, बाद में ठिकाना बदल देते थे। झाेपड़पट्टी में इन्हें आसानी से किराए का कमरा मिल जाता था, क्योंकि ज्यादा दस्तावेज देने की मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। दोनों आरोपी 5 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं।

Created On :   3 Sept 2023 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story