6,354 उम्मीदवार शामिल होंगे अग्निवीर भर्ती अभियान में

6,354 उम्मीदवार शामिल होंगे अग्निवीर भर्ती अभियान में
10 से 17 जून तक होगा फिजिकल व मेडिकल टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 6,354 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए। अब इन उम्मीदवारों का फिजिकल, मेडिकल व दस्तावेजी जांच प्रक्रिया मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में पूरी होगी।

कर्नल आर. जगतनारायण ने बचत भवन में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि 6,353 उम्मीदवार मार्च में हुई ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास हो चुके हैं। मार्च 2023 में हुई परीक्षा का नतीजा 20 मई को जारी हुआ था। नागपुर के अलावा गोंदिया, गडचिरोली, अकोला, अमरावती, भंडारा, वर्धा, यवतमाल, वाशिम व चंद्रपुर से उम्मीदवार भर्ती में शामिल हो रहे हैं। 10 जून से 17 जून तक यह प्रक्रिया चलेगी। हर दिन 700 से 1400 उम्मीदवारों का फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होगा। उम्मीदवारों को एंट्री पास दिए जाएंगे आैर बगैर एंट्री पास के मैदान में प्रवेश नहीं मिलेगा। रात 12 बजे के बाद से ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। आपले सरकार के माध्यम से दस्तावेजों की जांच-पड़ताल होगी।

उम्मीदवारों को धूप से बचाने के लिए शेड की व्यवस्था होगी। पीने के पानी व भोजन की व्यवस्था होगी। बारिश होने पर इनडोर स्टेडियम उपलब्ध होगा। टायलेट की व्यवस्था भी परिसर में ही की गई है। डाॅक्टर व एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखने का दावा किया गया है। पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त व दमकल की टीमें भी परिसर में तैनात रहेगी। लिखित परीक्षा पहले ही होने से अब भीड़ नहीं लगेगी। इस दौरान जिलाधीश डा. विपिन ईटनकर, ले. कर्नल भुवन शाह, उपजिलाधीश मीनल कलसकर, उपजिलाधीश शिवराज पडोले आदि उपस्थित थे।

Created On :   7 Jun 2023 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story