अतिक्रमण विभाग में आधे से ज्यादा पद रिक्त

अतिक्रमण विभाग में आधे से ज्यादा पद रिक्त
  • विभाग ने माना कर्मचारियों के अभाव में ठीक से मुहिम नहीं चला पा रहे हैं
  • कदम-कदम पर अतिक्रमण
  • औपचारिकता निभाई जाती है

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर का अतिक्रमण हटाने के लिए मनपा में स्वतंत्र अतिक्रमण विभाग है। शहर का अतिक्रमण हटाने में विभाग कमजोर पड़ रहा है। विभाग में आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं। कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। विभाग भी मान रहा है कि, कर्मचारियों के अभाव में ठीक से अतिक्रमण विरोधी मुहिम नहीं चला पा रहा है।

कदम-कदम पर अतिक्रमण : शहर में अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कदम-कदम पर शहर की सड़कें, फुटपाथ, सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण है। अतिक्रमण विभाग अतिक्रमणधारकों पर कार्रवाई करता है। मनपा ने 3 दस्ते गठित किए हैं। एक दस्ते में 7-8 कर्मचारी हैं। शहर के विविध जोन में अतिक्रमण कार्रवाई की जाती है। बड़ी कार्रवाई रहने पर सभी दस्तों को एकत्रित कर कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है। शहर का विस्तार हुआ, उसके मुकाबले कर्मचारियों की संख्या कम पड़ रही है। उल्टे जो पद मंजूर हैं, उसी में आधे से ज्यादा रिक्त हैं।

औपचारिकता निभाई जाती है : शहर में अतिक्रमण इस कदर है कि, विभाग चाहकर भी कार्यरत कर्मचारियों के दम पर हटा नहीं पा रहा। कार्रवाई की औपचारिकता निभाकर दस्ता आगे बढ़ जाता है। सुबह हटाया गया अतिक्रमण दोपहर बाद फिर बस जाता है। विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते दोबारा पलटकर देखने की फुर्सत नहीं है।

26 पद रिक्त अतिक्रमण विभाग में कुल 48 पद मंजूर हैं। उनमें से 22 कार्यरत है। 26 पद रिक्त हैं। अभियंता सहायक और हवलदार के 4-4 पद मंजूर हैं। सभी पद रिक्त हैं। वाहन चालक के 2 पद मंजूर हैं, उसमें से एक रिक्त है। रेजा के 5 पदों में 4 रिक्त हैं। गैंगमैन के 29 पद मंजूर हैं, उसमें से 17 कार्यरत और 12 रिक्त हैं। सुतार का एक पद मंजूर है, वह भी रिक्त है।

Created On :   5 Jun 2023 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story