21.10 हेक्टेयर वन जमीन से अतिक्रमण हटाया

21.10 हेक्टेयर वन जमीन से अतिक्रमण हटाया
वन विभाग ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रादेशिक वन विभाग अंतर्गत वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण होते रहता है। नागपुर वन विभाग ने बुटीबोरी, सोनेगांव, पश्चिम बुटीबोरी आदि जगहों से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया है। 21 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन से अतिक्रमण हटाकर जमीन वन विभाग ने अपने कब्जे में ली है।

बुटीबोरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुछ लोगों ने अतिक्रमण की गई जमीन को खेती में तब्दील कर ली थी, तो कुछ ने घर आदि बनाए थे। वन विभाग जानकारी मिलने के बाद तुरंत तोडूदस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। आष्टा नामक गांव में 10.10 हेक्टेयर पर तामसवाड़ी में 5 हेक्टेयर और चिचकोटा में 6 हेक्टेयर सहित 21 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक रमेश कुमार व उपवनसंरक्षक डॉ. भारत सिंह हाडां के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक नरेंद्र चांदेवार, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रमोद वाडे, क्षेत्र सहायक एस बी केकान आदि ने की।

Created On :   3 Jun 2023 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story