Nagpur News: धधका भांडेवाड़ी, रात तक लपटें - एक्शन में आए थे 10 फायर स्टेशन

धधका भांडेवाड़ी, रात तक लपटें - एक्शन में आए थे 10 फायर स्टेशन
  • 55 अधिकारी-कर्मचारी जुट
  • धधका भांडेवाड़ी, रात तक लपटें
  • एक फायर ब्रिगेड वाहन भी खाक
  • तुलसी नगर के 200 नागरिकों को सुरक्षित जगह पर भेजा

Nagpur News. भांडेवाड़ी डंपिग यार्ड शनिवार को दोपहर में करीब 1.30 बजे धधक उठा। सुबह 10 बजे भी परिसर में आग लगने की घटना हुई थी, लेकिन दो दमकल वाहनों की सहायता से बुझा दिया गया था। दोपहर में मनपा के कंट्रोल रूम को भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड में दोबारा आग लगने की सूचना मिली। लकड़गंज और कलमना फायर स्टेशन के वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन सूखे और प्लास्टिक समेत अन्य कचरे के चलते आग तेजी से फैली। तुलसी नगर बस्ती तक आग पहुंचने की आशंका को देखते हुए परिसर के 200 नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक जेसीबी की सहायता से कचरे को अलग करने की प्रक्रिया जारी थी, ताकि आग के फैलाव को रोका जा सके।

4 साल बाद भीषण आग

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए गंजीपेठ फायर स्टेशन के वाहन को रिजर्व रखा गया था। करीब 4 घंटे तक अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि अंदर ही अंदर आग धधक रही थी। साल 2021 तक गर्मी के दिनों में अक्सर भीषण आग लगती रही, लेकिन पिछले 4 सालों में बड़ी आगजनी नहीं हुई थी।

जनहानि नहीं हुई : मनपा के 10 फायर स्टेशनों के 55 अधिकारियों और कर्मचारियों ने वाहनों को तैनात कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ज्वलनशील गैसों के साथ प्लास्टिक में लगी आग को बुझाने में खासी मुश्किलें आईं। आग बुझाने के दौरान लकड़गंज फायर स्टेशन के वाहन (क्रमांक एमएच-31-एफसी- 4928) को आग लग गई। हालांकि चालक खोब्रागड़े सुरक्षित निकलने में सफल रहे। आगजनी में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

बस्तियों को खाली कराने की तैयारी : डंपिंग यार्ड के समीप की कई बस्तियों तक आग पहुंचने की आशंका को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने तुलसी नगर को खाली कराने की योजना बना ली थी। साथ ही सूरज नगर, अंतुजी नगर और अबुमियां नगर में भी नागरिकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे।

स्कूल में की गई व्यवस्था : शनिवार देर शाम मनपा प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर तुलसीनगर के 200 से अधिक नागरिकों को परिसर के उदय माध्यमिक स्कूल की इमारत में रखा। इन नागरिकों की पूरी व्यवस्था मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के डाऊ गजेन्द्र महल्ले और रोहिदास राठौड़ के नेतृत्व में की गई। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, अधीक्षक अभियंता श्वेता बैनर्जी, कार्यकारी अभियंता राजेश दुपारे, विधायक कृष्णा खोपड़े, पूर्व नगरसेवक बंटी कुकड़े ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। नागरिकों से चर्चा भी की।

हवा का झोंका, लपटों में दमकल वाहन

दोपहर करीब 3 बजे के दौरान आग बुझाते समय हवा का तेज झोंका आया और आग की लपटों में दमकल वाहन (क्रमांक एमएच-31 डीएस- 4928) आ गया। वाहन पूरी तरह जल गया, हालांकि समय रहते ड्राइवर ज्ञानेश्वर खोब्रागड़े सुरक्षित बाहर निकल गए। आग की भीषणता को देखते हुए नगरपरिषद वाड़ी, कामठी, बहादुरा, बेसा, हिगना और मौंदा के भी फायर कर्मचारियों और वाहनों को बुलाया गया था। शनिवार की देर शाम तक रुक-रुक कर आग की लपटें उठ रही थीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी सी चंदनखेड़े और सहायक अधिकारी तुषार बाराहाते के नेतृत्व में 10 वाहनों के साथ कलमना लकड़गंज, वाठोड़ा और सक्करदरा के अधिकारी कूलिंग ऑपरेशन में जुटे रहे।

रविवार को भी कूलिंग अॉपरेशन जारी रहेगा : अग्निशमन विभाग के मुताबिक कचरे के ढेर में प्लास्टिक समेत अन्य ज्वलनशील सामग्री का ढेर होने से आग के बार-बार भड़कने की आशंका हो रही है। ऐसे में वाठोड़ा, कलमना, लकड़गंज और सक्करदरा के वाहनों को कूलिंग ऑपरेशन में लगाया गया है। रविवार को भी कूलिंग ऑपरेशन जारी रहेगा। तीन शिफ्ट में लगातार फायर बिग्रेड के वाहनों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। भीषण गर्मी और लपटों के चलते खासी परेशानी हो रही है।

Created On :   20 April 2025 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story