Nagpur News: एशियन फायर वर्क्स में विस्फोट ,कंपनी मालिक पर सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज

एशियन फायर वर्क्स में विस्फोट ,कंपनी मालिक पर सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज
  • मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर कई अटकलें
  • फोरेंसिक और पेसो की रिपोर्ट मिलने पर शुरू होगी कार्रवाई
  • पालकमंत्री बावनकुले ने लिया जायजा, पीड़ित परिवारों से की बात

Nagpur News एशियन फायर वर्क्स नामक कंपनी में 16 फरवरी को हुए विस्फोट में पुलिस ने कंपनी मालिक अमीन सोहेल, नागपुर निवासी के खिलाफ सदोष मनुष्यवध की धारा भी बढ़ा दी है। इस घटना में अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विस्फोट में भूरा लक्ष्मण रजक (25), भिल्मा, सिवनी, मध्यप्रदेश आैर मुनीत मडावी (31), घुंनटी मंडला, मध्यप्रदेश निवासी की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में सौरभ मुसले (25), डोर्ली, साहिल दिलावर शेख (26), घनश्याम लोखंडे (55), डोर्ली, काटोल निवासी गंभीर जख्मी हो गए हैं। इस मामले में मामला दर्ज होने के बाद कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सोमवार को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने घटनास्थल का जायजा लिया। उनके साथ जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, आईजी दिलीप भुजबल पाटील, पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग : कोतवालबड्डी में फायर वर्क्स कंपनी में हुए विस्फोट में अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की जा रही है। इसके लिए कई संगठन अब सामने आ रहे हैं। कंपनी परिसर में श्मशान जैसा सन्नाटा पसरा हुआ है। वर्ष 2017 में यह कंपनी शुरू की गई थी। कंपनी में करीब 60 मजदूर काम करते थे। कंपनी में पटाखे का बारुद और बाती बनाने का काम होता था। घटना के दिन 33 मजदूर कंपनी में कार्यरत थे। कंपनी में लगातार तीन विस्फोट हुए। करीब 10 किमी दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई थी।

दोषियों पर होगी कार्रवाई : विस्फोट मामले में फोरेंसिक और पेसो की रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई करने के संकेत सावनेर के विभागीय पुलिस अधिकारी अनिल म्हस्के ने दिए हैं। बताया जाता है कि, ग्रामीणों के आक्रोश के चलते व विधायक चरण सिंह ठाकुर के निर्देश पर इस मामले में कंपनी मालिक सहित दोषियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1), 288, 125(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन कंपनी मालिक को अगले दिन भी गिरफ्तार नहीं किया गया। इससे पुलिस प्रशासन, कंपनी मालिक का सहयोग नहीं तो नहीं कर रही? इस क्षेत्र में चर्चा चल रही है।

मृतकों के परिजनों को 20 लाख की मदद देने के निर्देश : काटोल तहसील में कोतवालबड्डी स्थित एशियन फायर वर्क्स में हुए विस्फोट में दो कामगारों की मृत्यु आैर तीन कामगार घायल हुए है। इस मामले में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को मृतकों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और मृतकों के परिजनों को 20 लाख व घायलों को 5 लाख की मदद देने के निर्देश कंपनी को दिए। उन्होंने जिले की सभी बारूद कंपनियों में सुरक्षा मानकों का अनुसरण हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करने को कहा। जिले में बारूद बनाने वाली 23 कंपनियां हैं। बारुद कंपनियों में स्थिति हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होती है। ऐसे में आस्थापना को अति सतर्क रहने की जरूरत है। पीड़ितों को सरकार की तरफ से भी मदद दी जाएगी। कामगारों को पीएफ के साथ ही किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं रोकने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं।

Created On :   18 Feb 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story