- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जिला परिषद सर्कल रचना आपत्ति पर 5...
Nagpur News: जिला परिषद सर्कल रचना आपत्ति पर 5 को सुनवाई, एक सीट कम होने से नेता नाराज

- दो सर्कल के नामों में फेरबदल
- सभी को जारी हुए नोटिस
Nagpur News. जिला परिषद की सर्कल रचना को लेकर जिले की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। एक सर्कल कम होने से जिले के नेता नाराज हो गए हैं। जिस नेता का सर्कल कम होगा, उसे दूसरी जगह की तलाश करनी होगी। सर्कल रचना को लेकर जिला प्रशासन को 53 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इन आपत्तियों पर विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी के समक्ष 5 अगस्त को सुनवाई होगी।
जिले से आईं 53 आपत्तियां
नागपुर जिला परिषद में 58 सर्कल थे, यानी 58 जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे। इन पांच वर्षों में कई ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत व नगर परिषद का दर्जा मिलने से ये गांव सर्कल से कम हाे गए हैं। अगले कुछ महीनों में जिला परिषद के चुनाव होंगे और उसे देखते हुए राज्य चुनाव आयोग सर्कल रचना में सुधार कर रहा है। एक सर्कल कम होने से इस बार नागपुर जिप में 58 की जगह 57 सदस्य ही निर्वाचित हो सकेंगे। सर्कल रचना पर चुनाव आयोग की तरफ से आपत्ति व सुझाव मंगाए गए थे। जिला निर्वाचन कार्यालय को 53 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। विभागीय आयुक्तालय में 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से आपत्तियों पर सुनवाई होगी।
सभी को जारी हुए नोटिस
जिन लोगों ने सर्कल रचना पर आपत्ति दर्ज की है, उन सभी को जिला प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किए गए हैं। सबसे ज्यादा आपत्ति एरिया में काट-छांट को लेकर मिली है। हर नेता अपने स्ट्रांग बेल्ट को बचाने की कोशिश कर रहा है।
दो सर्कल के नामों में फेरबदल
सर्कल रचना में दो सर्कलों के नामों में सुधार हो सकता है। सामान्यत: सर्कल को वह नाम दिया जाता है, जिस गांव की लोकसंख्या सबसे ज्यादा होती है। इस हिसाब से दो सर्कल के नाम बदल सकते हैं। इसी तरह कुछ सर्कलों में एरिया काटने को लेकर भी आपत्ति है। सूत्रों की मानें, तो सर्कल रचना लगभग तय हो गई है। इसमें अब ज्यादा सुधार की गुंजाइश नहीं है। इसी तरह दो सर्कल के ही नाम बदलने की संभावना है।
Created On :   2 Aug 2025 6:02 PM IST