- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी,...
Nagpur News: अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण पर्वों की तैयारियां शुरु

- आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद खास है अगस्त माह
- रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण पर्वों की तैयारियां शुरु
Nagpur News. 2025 का अगस्त माह शुरु हो गया है। जो धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद खास है। इस दौरान रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण पर्व श्रद्धा से मनाए जाने वाले हैं। इसलिए उपराजधानी में खासकर गणेश चतुर्थी को लेकर उत्सव का माहौल धीरे-धीरे बनना शुरू हो गया है। गली-मोहल्लों, चौकों और मंदिरों में गणपति पंडालों की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। आयोजक मंडल पंडालों की सजावट, लाइटिंग और मूर्तियों की बुकिंग में जुट गए हैं। वैसे 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट पर गणेश चतुर्थी शुरू होगी। वहीं, 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर चतुर्थी तिथि का समापन होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। इसके लिए 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।
शहर के प्रमुख इलाकों जैसे इतवारी, धरमपेठ, सदर, महल और लक्ष्मी नगर में भव्य पंडालों की योजना बनाई जा रही है। कुछ मंडलों ने अलग थीम आधारित पंडाल बनाने का निर्णय लिया है। पुलिस और नगर निगम ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर नजर बनी है। भक्तों में काफी उत्साह है। गणेशोत्सव की यह रौनक आने वाले हफ्तों में पूरे शहर को भक्तिमय और रंगीन बना देगी। जो अपनी सांस्कृतिक विरासत और उत्सवप्रियता के लिए प्रसिद्ध है। गणपति बप्पा के स्वागत में पूरी तरह से सजने को तैयार है।
Created On :   1 Aug 2025 9:01 PM IST