Nagpur News: अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को यूपी से किया गिरफ्तार, 17 लाख का माल जब्त

अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को यूपी से किया गिरफ्तार, 17 लाख का माल जब्त
  • 24.32 लाख के माल पर किया था हाथ साफ
  • अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा
  • यूपी से किया गिरफ्तार आरोपी

Nagpur News : लाखों रुपए के मोबाइल चोरी का पर्दाफाश हो गया है। अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर उपराजधानी लाया गया। उनसें चोरी का माल जब्त किया गया है। इस बीच सोमवार दोपहर अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज गया। उनके एक फरार साथी की भी तलाश जारी है। हुड़केश्वर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उमरेड़ रोड दिघोरी चौक स्थित सर्वश्री नगर में सचिन दामोधर गावंडे (उम्र 40 वर्ष) नामक व्यक्ती की घर से कुछ ही अंतराल पर स्मृती नगर में दो दुकानें है। तल माले में श्री संतकृपा प्रोविजन्स के नाम से मोबाइल खरीदी बिक्री और उपरी माले पर बर्तनों की दुकान है। 13 व 14 सितंबर 2024 की दरमियानी रात मोबाइल के दुकान में चोरी हो गई। आरोपी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ सलमान मोहम्मद मुरसलीन 26 वर्ष उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला अंतर्गत ग्राम डासना ,मोहम्मद शहजाद मोहम्मद फारूख 42 वर्ष उंत्तर प्रदेश के ही मेरठ जिला अंतर्गत शाहजाह कॉलोनी निवासी और इकबाल नामक आरोपी ने दुकान का शटर टेड़ा कर भीतर प्रवेश किया और विविध कंपनियों के 89 मोबाइल फोन, नकद 4 हजार रुपए समेत कुल 24 लाख 32 हजार 571 रुपए का माल चोरी किया था। मामले को अंजाम देते हुए आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

बरामद फुटेज से प्रकरण में अंतरराज्यीय स्तर पर चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी अपराधिक वारदातों में लिप्त गिरोह का पता चला। पूर्व का अपराधिक रिकार्ड होने से आरोपियों की तलाश में संबंधित थाने का दल उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ था। स्थानीय पुलिस की मदद से बारी-बारी से आरोपी मुस्तकीम और शहजाद को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी हुए मोबाइलों में से 17 लाख 18 हजार 543 रुपए किमत के 72 मोबाइल जब्त किए गए हैं। चोरी का यह माल आरोपियोें ने डासना गांव में छुपाकर रखा था। इस बीच दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया। अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड में लिया गया था। उसकी अवधी खत्म होने से सोमवार दोपहर फिर से उन्हें अदालत में पेश किया गया है। उनका साथी इकबाल अभी भी फरार है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस आयुक्त डॉ.रविंद्र सिंगल, प्रभारी सह आयुक्त संजय पाटील, अपर आयुक्त शिवाजी राठोड़, उपायुक्त रश्मिता राव के मार्गदर्शन में निरीक्षक ज्ञानेश्वर भेदोड़कर, नागेशकुमार चतरकर, पंकजकुमार चक्रे, नंदकिशोर तायडे, गौरव गजभिये, हिमांशु पाटील, कुणाल उके, गणेश बोंदरे, राजेश मोत, मुकेश कन्नाके, आमप्रकाश मते और राजेश धोपटे ने कार्रवाई की है।

Created On :   30 Sept 2024 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story