Nagpur News: मनपा शालाओं में बच्चों से बातें करेंगी स्कूल की दीवारें, नए सेशन की तैयारियां

मनपा शालाओं में बच्चों से बातें करेंगी स्कूल की दीवारें, नए सेशन की तैयारियां
  • प्रशिक्षित किए जा रहे शिक्षक
  • होंगी स्मार्ट क्लासेस

Nagpur News. मनपा अगले शैक्षणिक सत्र की तैयारी में जुट गई है। बच्चों के लिए सकारात्मक और सुंदर वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मनपा के स्कूलों की दीवारों पर सुंदर और आकर्षक पेंटिंग्स की जा रही है। ऐसा लग रहा है मानों दीवारें बोल रही हैं। बच्चों को स्कूल के पहले दिन उपहार, मनोरंजक कार्यक्रम और प्रेरणात्मक भाषणों के जरिए नए सेशन में शामिल करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

प्रशिक्षित किए जा रहे शिक्षक

जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होता है। उसी के लिए अब स्कूलों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। क्लास रूम की साफ-सफाई, नए टाइम टेबल की योजना, स्टाफ मीटिंग्स, स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था और बच्चों को देने के लिए किताबों की छंटाई जैसे काम प्रगति पर हैं। शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे नए पाठ्यक्रम और नवाचारों के साथ बच्चों को बेहतर तरीके से गाइड कर सकें। कई स्कूलों में ‘स्वागत सप्ताह’ की तैयारी भी हो रही है, जहां बच्चों को पहले दिन उपहार देेने, मनोरंजन के कार्यक्रम और प्रेरणात्मक भाषणों के जरिए नए सेशन में शामिल किया जाएगा।

शिक्षा के प्रति होगा लगाव

शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित मनपा के स्कूलों को बच्चों के लिए अधिक आकर्षक और प्रेरणादायक बनाने के उद्देश्य से दीवारों पर रंगीन चित्रकारी की जा रही है। कहीं पर विज्ञान की खोज को दर्शाते चित्र हैं, तो कहीं जंगल, वन्यजीव और अक्षर ज्ञान से सजी पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के लिए स्कूल को एक रचनात्मक और रुचिकर स्थान बनाना है। इससे वे हर दिन कुछ नया सीखने की उत्सुकता के साथ स्कूल आएंगे। मनपा की अपर आयुक्त वैष्णवी बी. ने इसासनी क्षेत्र का दौरा किया और वहां के अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने अभिभावकों को मनपा स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी और अपने बच्चों का प्रवेश जयताला माध्यमिक विद्यालय में कराने की अपील की। मनपा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जब सकारात्मक और सुंदर वातावरण होता है, तो वह बच्चों के मन-मतिष्क पर गहरा असर डालता है। स्कूलों की यह रंगत बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करने में सहायक सिद्ध होगी।

योजनाओं की समीक्षा

सामाजिक विकास विभाग द्वारा एनजीओ के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं की समीक्षा भी की जा रही है। इनमें मनपा स्कूलों में 12वीं कक्षा तक पढ़ी छात्राओं को एमएस-सीआईटी प्रशिक्षण देना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना, स्वयं सहायता समूहों को वस्तुएं तैयार करने की ट्रनिंग देना और उनकी बिक्री के लिए मार्गदर्शन करना शामिल है।

होंगी स्मार्ट क्लासेस

इस साल के नए सत्र में बच्चों के लिए कई नवाचार शामिल किए गए हैं। कुछ स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत हो रही है। कहीं-कहीं पर गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति पर फोकस किया जाएगा। खेल-कूद, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, संगीत और पुस्तकालय के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि बच्चे केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित न रहें। छात्रों को क्लास में उनकी रुचि के अनुसार छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स दिए जाएंगे, जिससे उनकी रचनात्मकता और विश्लेषण क्षमता का विकास हो सके। इसके अलावा ‘बच्चों द्वारा स्कूल’ नाम की पहल के तहत बच्चों को निर्णय लेने की प्रक्रिया में भी भागीदार बनाया जाएगा।

Created On :   26 May 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story