- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जनता को भ्रमित करने के लिए किया जा...
Nagpur News: जनता को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है हनी ट्रैप का दावा - बावनकुले

- महाविकास आघाडी सरकार के गिरने के आराेप काे राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने निराधार ठहराया
- जनता को भ्रमित करने के लिए हनी ट्रैप का दावा किया जा रहा
Nagpur News. हनी ट्रैप के कारण महाविकास आघाडी सरकार के गिरने के आराेप काे राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने निराधार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जनता को भ्रमित करने के लिए हनी ट्रैप का दावा किया जा रहा है। विकास के मुद्दे पर बाेलने के बजाय केवल निराधार वक्तव्य दिये जा रहे हैं। सोमवार को बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। कांग्रेस व शिवसेना उद्धव गुट के नेताओं ने दावा किया है कि नाशिक में हनी ट्रैप हुआ था। उसमें 72 अधिकारी व मंत्री के अलावा अन्य लोग लिप्त थे। हनी ट्रैप के माध्यम से महाविकास आघाडी सरकार को गिराया गया था। इस विषय पर बावनकुले ने कहा- हनी ट्रैप वगैरह कुछ नहीं हुआ है। हनी ट्रैप में कौन से 4 मंत्री लिप्त थे, मालूम नहीं है। आरोप लगानेवालों को ही कुछ मालूम होगा। इतना अवश्य कहूंगा कि सीडी लगाओ या और कुछ करो, कोई घबरानेवाला नहीं है। हनी ट्रैप का सबूत है तो विधानसभा में क्यों नहीं दिया गया। हनी ट्रैप को मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सभागृह में बोल चुके हैं। किसी के पास सबूत है तो वह विधानसभा , संवाद माध्यम या जनता के बीच रखें। कुछ लोगों को तो विस्फोटक वक्तव्य देने की आदत लग गई है।
बम विस्फोट प्रकरण
मुंबई बम विस्फोट प्रकरण में न्यायालय के निर्णय पर बावनकुले ने कहा- यह देखना होगा कि न्यायालय ने किस आधार पर निर्णय दिया है। निर्णय को पढ़े बिना उस पर मत व्यक्त करना योग्य नहीं है। राज्य के वकील इस संबंध में सरकार की भूमिका को स्पष्ट करेंगे। सूरज चव्हाण, छावा संगठन मारपीट प्रकरण पर उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी सड़क पर न लड़ें, चाहे अजित पवार के समर्थक हो या छावा संगठन के कार्यकर्ता, सभी की लड़ाई वैचारिक होना चाहिए। सड़क पर नहीं। मार्केटिंग करके कानून-व्यवस्था को बिगाड़ना उचित नहीं है। कार्यकर्ता परस्पर हमला करेंगे तो कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। विकसित महाराष्ट्र के लिए झगड़ों का स्थान नहीं है। मंत्री गिरीश महाजन को लेकर पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के आरोपों पर बावनकुले ने कहा कि खडसे आरोप लगाते रहते हैं। उनके आरोप निशाना साधनेवाले व व्यक्ति की छवि का मलीन करने का प्रयाय करने वाले हाेते है।
Created On :   21 July 2025 5:36 PM IST