Nagpur News: मेडिकल कॉलेज - सफाई कर्मियों का कामबंद, वेतन विवाद मामले में डीन कार्यालय का घेराव

मेडिकल कॉलेज - सफाई कर्मियों का कामबंद, वेतन विवाद मामले में डीन कार्यालय का घेराव
  • आयुक्त के सामने कराई शिकायत दर्ज
  • सड़क पर उतरने की चेतावनी

Nagpur News. सरकारी मेडिकल कॉलेज के 377 सफाई कर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के चलते बुधवार को कामबंद आंदोलन शुरू हुआ। परेशान कर्मचारियों ने शिवसेना शहर प्रमुख नितिन तिवारी और शिवसैनिकों के साथ डीन कार्यालय का घेराव किया। डीन डॉ. गजभिये ने वेतन भुगतान संबंधी जिम्मेदारी डीएमईआर (डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) पर डालते हुए सिर्फ पत्राचार का हवाला दिया। इस पर नितिन तिवारी ने उन्हें स्पष्ट किया कि प्रिंसिपल एम्प्लायर होने के नाते कॉलेज प्रशासन को ठेकेदार कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विस प्रा. लि. के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है, जिसमें बिल रोका जाना और पेनल्टी लगाना शामिल है।

सड़क पर उतरने की चेतावनी : शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द वेतन नहीं मिला तो वह सड़कों पर उतरकर कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस दौरान मुन्ना तिवारी, प्रीतम कापसे, कमलेश त्रिपाठी, अब्बास अली, ललित बावनकर समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

आयुक्त के सामने कराई शिकायत दर्ज

इसके बाद तिवारी सभी सफाई कर्मियों को लेकर सिविल लाइंस स्थित अपर कामगार आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आयुक्त दहिफलकर के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कंपनी पिछले 10 महीनों से नियमित वेतन नहीं दे रही है और पिछले 3 महीने से पूरी तरह बकाया है। कर्मचारियों से जबरन 6000 रुपये और 2000 रुपये नकद वसूले गए, असमान वेतन भी दिया जा रहा है।

राजनीतिक दबाव का लगाया आरोप

तिवारी ने आरोप लगाया कि यह कंपनी भाजपा के विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड की है। राजनीतिक दबाव में 80 से अधिक सरकारी अस्पतालों की हाउसकीपिंग का ठेका इसे सीधे दिया गया है। इसी कारण प्रशासन ठोस कार्रवाई से बच रहा है और गरीब सफाई कर्मचारियों का शोषण हो रहा है।

Created On :   24 July 2025 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story