Nagpur News: नागपुर शहर के 33 थानों की सरहद में 18 ब्लैक स्पॉट, हादसों को रोकेगी पुलिस

नागपुर शहर के 33 थानों की सरहद में 18 ब्लैक स्पॉट, हादसों को रोकेगी पुलिस
  • पुलिस आयुक्त का "मिशन जीवन रक्षा’ अभियान
  • यातायात विभाग ने 10 परिमंडल को दिए स्टीकर लगे 5 बेरिकेड्स
  • रिफ्लेक्टर लगाने का आदेश

Nagpur News शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने अब सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए "मिशन जीवन रक्षा’ अभियान शुरू किया है। यातायात विभाग अंतर्गत शहर के 10 ट्रैफिक परिमंडल में स्टीकर लगे बेरिकेड्स दिए गए हैं। इन पर रिफ्लेक्टर लगाने का आदेश दिया है। पुलिस ने शहर के 33 थानों की सरहद में 18 उन स्थानों चिह्नित किया है, जहां पर अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इन जगहों पर संबंधित ट्रैफिक पुलिस परिमंडल को विशेष निगरानी करने का आदेश दिया गया है।

अभियान का उद्देश्य | इस अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाकर लोगों को जीवन सुरक्षा प्रदान कराना है। हादसे में होने वाली मृत्यु दर हर साल करीब 10% कम हो, इसलिए प्रयास संबंधी पुलिस महासंचालक कार्यालय ने भी पत्र जारी किया है।

चिह्नित जगह | मिशन जीवन रक्षा’ को शहर में क्रियान्वित करने पुलिस आयुक्त ने खुद सभी ट्रैफिक परिमंडल के निरीक्षकों के साथ बैठक ली। यातायात विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त माधुरी बाविस्कर की अभियान पर विशेष नजर रहेगी। बैठक में इंदोरा ट्रैफिक परिमंडल अंतर्गत खोब्रागडे चौक, साईं मंदिर कटिंग, मंगलवारी बाजार कटिंग, तथागत चौक, कपिल नगर चौक से कामगार नगर चौक, मारुति शो-रूम चौक, ऑटोमोटिव चौक, पीएम आवास से पीली नदी चौक, ईंटभट्ठी चौक से विनोबा भावे नगर गेट कटिंग, कामठी ट्रैफिक परिमंडल अंतर्गत चिखली चौक, सर्जा बार भारत नगर कटिंग, जूना पार्डी नाका, हेमंत सेलिब्रेशन, कापसी उड़ान पुल परिसर, सकरदरा ट्रैफिक परिमंडल के तहत संघर्ष नगर चौक, सोनेगांव-सीताबर्डी ट्रैफिक परिमंडल अंतर्गत छत्रपति चौक, मेट्रो स्टेशन, खामला चौक, सदर ट्रैफिक परिमंडल अंतर्गत मानकापुर चौक, नवीन काटोल नाका चौक, एमआईडीसी ट्रैफिक परिमंडल अंतर्गत वाड़ी टी-प्वाइंट, शुभम मंगल कार्यालय पावर हाऊस के सामने अमरावती रोड पर करीब 18 ब्लैक स्पॉट को लेकर चर्चा की गई।

Created On :   12 March 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story