- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फूलोत्सव आयोजन के लिए तैयारियां...
Nagpur News: फूलोत्सव आयोजन के लिए तैयारियां आरंभ , अतिरिक्त आयुक्त ने किया उद्यानों का निरीक्षण

Nagpur News हर साल की भांति महानगरपालिका के उद्यान विभाग से फूलोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया गया है। फूलोंत्सव के आयोजन के लिए शनिवार को मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी ने उद्यानों का निरीक्षण किया। इस आयोजन के लिए आरंभिक तौर पर दत्तात्रय नगर के संत ज्ञानेश्वर उद्यान को तय करने का मानस बनाया गया है। करीब 7 एकड़ क्षेत्र में निर्मित उद्यान को खुशबू उद्यान के रूप में भी पहचाना जाता है। इस उद्यान में करीब 40 से अधिक खुशबु दार फूलों की प्रजातियों को लगाया गया है। प्रतिदिन शाम में पूरे परिसर में फूलों की खुशबू फैल जाती है। ऐसे में उद्यान में जनवरी माह में फूलोत्सव को आयोजित करने का प्रयास हाे रहा है। इस दौर में उद्यान उपायुक्त गणेश राठोड, वृक्ष संवर्धक अमोल चौरपगार समेत मनपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
अपने दौर में अतिरिक्त आयुक्त ने नरसाला में प्रस्तावित उद्यान की जगह का भी निरीक्षण किया। इस जगह पर करीब 1 एकड़ में नए उद्यान को प्रस्तावित किया गया है। उद्यान के लिए जगह और पौधों का चयन करने के साथ ही प्रस्ताव को मंजूर कर जल्द ही प्रशासकिया मान्यता के लिए भेजा जाना है। इस उद्यान में नागरिकों की बुनियादी सुविधा और टहलने के लिए भी प्रावधान करने का निर्देश अतिरिक्त अायुक्त वैष्ण्वी बी ने अधिकारियों को दिया है।
यह भी पढ़े -कांग्रेस में गुटबाजी,पूर्व मंत्री केदार की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सपकाल के दूतों की ताकीद
लाइब्रेरी को भी भेंट : अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी ने स्थानीय विवेकानंद लाॅइब्रेरी को भी भेंट देकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर शिक्षणाधिकारी साधना सयाम, ग्रंथालय विभाग के अभय बुराडे समेत मनपा के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। अतिरिक्त आयुक्त् ने पुस्तकों की संख्या बढ़ाने, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के लिए भी प्रावधान करने का निर्देश दिया। सोनचिरैया योजना में शहरी उपजिविका केंद्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से निर्मित तैयार उत्पादनाें का निरीक्षण भी किया। इस दौरान समाज विकास विभाग की उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे उपस्थित थी।
Created On :   8 Nov 2025 4:38 PM IST














