Nagpur News: मनपा को जल्द मिलेंगे 411 करोड़ रुपए, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ली समीक्षा बैठक

मनपा को जल्द मिलेंगे 411 करोड़ रुपए, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ली समीक्षा बैठक
निकाय चुनाव को लेकर एक्शन मोड में नजर आए जनप्रतिनिधि

Nagpur News मनपा के लंबित प्रस्तावों को लेकर शुक्रवार को राजस्व मंत्री और जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने समीक्षा बैठक ली और विविध विकास कामों के लिए मंजूर करीब 411 करोड़ रुपए जल्द से जल्द मनपा को आवंटित कराने का आश्वासन दिया। राज्य सरकार से वर्तमान वित्त वर्ष में 571.98 करोड़ रुपए के विविध विकास कामों को मंजूरी दी है, लेकिन अब तक केवल 113.39 करोड़ रुपए ही मनपा को मिलने से विकास कामों में खासी परेशानी हो रही है।

बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने सितंबर 2023 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त ढांचे की दुरूस्ती के लिए मंजूर 204.72 करोड़ रुपए का उल्लेख करने पर पालकमंत्री ने लंबित राशि जल्द आवंटित कराने का आश्वासन दिया। बावनकुले ने शहर में सीमेंट रास्तों, पीएम आवास योजना, गुंठेवारी ले-आउट नियमितीकरण और सीताबर्डी मेन रोड से हटाए फेरीवालों के पुनर्वास से संबंधित कामों की जानकारी ली।

बैठक में मौजूद विधायक स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने आक्रामक तरीके से मुद्दों को उठाया। विधायक प्रवीण दटके ने जलप्रदाय विभाग की कार्यपणाली को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा, तीन माह का पानी बिल के बराबर का प्रत्येक माह नागरिकों को बिल मिल रहा है। उन्होंने ओसीडब्ल्यू के साथ ही पूरी प्रक्रिया की जांच की मांगी की।

साथ ही कचरा संकलन की दोनों एजेंसी की कार्यप्रणली को लेकर भी मनपा को घेरा। विधायक नितिन राऊत ने कामठी रोड के फ्लाई ओवर में तकनीकी खामियों का उल्लेख करते हुए एनएचएआई) से समन्वय करने की मांग की। साथ ही उत्तर नागपुर में खराब रास्तों की दुरूस्त करने का निर्देश दिया। कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने सीताबर्डी से हटाए हॉकर्स के पुनर्वास की मांग की। विधायक कृष्णा खोपड़े नासुप्र के 403 गुंठेवारी ले-आउट को नियमित कर बुनियादी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने की मांग की। बावनकुले ने सभी विधायकों को जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

एनएमआरडीए में भी समीक्षा : पालकमंत्री ने शुक्रवार को नागपूर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के कामों को लेकर भी बैठक ली। जिले के आउटर रिंग रोड, नए नागपुर, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल, दीक्षाभूमि सहित अन्य विविध विकास कामों की समीक्षा की। वित्त व नियोजन राज्यमंत्री एड. आशीष जायस्वाल, विधायक कृष्णा खोपड़े, डॉ. नितीन राऊत, नासुप्र के विश्वस्त संदीप इटकेलवार, भाजपा के जिला महामंत्री अनिल निधान, प्राधिकरण के आयुक्त संजय मीना, सह आयुक्त सचिन ढोले, अधीक्षक अभियंता प्रशांत भांडारकर, नगर रचना विभाग की सहायक संचालक सुप्रिया थुल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Created On :   8 Nov 2025 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story