- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बेरोजगारी किस कदर - ठेका पद्धति पर...
Nagpur News: बेरोजगारी किस कदर - ठेका पद्धति पर सर्वेक्षण के लिए उच्च शिक्षितों के आवेदन

- मनपा के मलेरिया विभाग से 100 उम्मीदवारों का चयन
- का पद्धति पर सर्वेक्षण के लिए उच्च शिक्षितों के आवेदन
Nagpur News. महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग से सर्वेक्षण के लिए 100 कर्मचारियों को ठेका पद्धति पर नियुक्त करने के लिए प्रक्रिया की गई। इस प्रक्रिया में 100 पद के लिए करीब 262 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 73 उच्च शिक्षित, 67 ग्रेजुएट और 6 पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
अनुबंध आधारित नियुक्ति : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 6 माह तक शहर में बरसाती पानी जन्य बीमारियों और मच्छरों के संक्रमण वाले इलाकों के सर्वेक्षण के लिए भर्ती प्र्रक्रिया की गई है। इन उम्मीदवारों को शहर के 10 जोन में अलग-अलग नागरी बस्तियों, झोपड़पट्टी, व्यावसायिक और औद्योगिक इलाकों, नाले समेत अन्य क्षेत्र का सर्वेक्षण करना होगा। अनुबंध के तहत मनपा से प्रत्येक सर्वेक्षक को प्रतिमाह 11,250 रुपये का मानधन दिया जाएगा। सर्वेक्षकों को जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में काम करना पड़ेगा। अनुबंध आधारित 6 माह के सर्वेक्षण के लिए अस्थायी तौर पर उच्च शिक्षित युवाओं के आवेदन से बेरोजगारी की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है।
आपत्तियां आमंत्रित, 5 दिन समय : चयनित लोगों को शहर में डेंगू और चिकनगुनिया समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए सर्वेक्षण करना होगा। अस्थायी नियुक्ति और कम पारिश्रमिक में सर्वेक्षण करने के लिए करीब 262 आवेदन प्राप्त हुए। इन चयनित उम्मीदवारों के अंतिम सूची में नाम लाने के लिए पांच दिनों के भीतर चयन पर आपत्तियां आमंत्रित की गई है।
पूर्व अनुभव का 10 अंक तक का लाभ : मनपा से 262 आवेदनों की जांच कर 100 प्रत्याशियों की सूची बनी है। अधिक शिक्षित आवेदकों की संख्या होने से अचरज जताया जा रहा है। हालांकि शिक्षा योग्यता होने के बाद भी मनपा के सर्वेक्षक पद के लिए 5 से 10 अतिरिक्त अंक और सर्वेक्षण के पूर्व अनुभव को प्राथमिकता दी जा रही है।
Created On :   11 May 2025 7:42 PM IST