Nagpur News: वीएनआईटी की पत्रिका राजभाषा प्रेरणा को प्रथम पुरस्कार, अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहना

वीएनआईटी की पत्रिका राजभाषा प्रेरणा को प्रथम पुरस्कार, अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहना
  • छमाही समीक्षा बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह
  • हिंदी कक्ष के अधिकारी एवं कर्मचारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं

Nagpur News. विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी), देश के प्रमुख राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है और जिसे केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान घोषित किया गया है? यहां हिंदी पत्रिका राजभाषा प्रेरणा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास-2) की हाल ही में आयोजित छमाही समीक्षा बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने पत्रिका को वर्ष 2024 के लिए प्रथम पुरस्कार तथा वर्ष 2023 के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया।

वीएनआईटी के निदेशक प्रो. प्रेमलाल पटेल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. ज्ञानप्रकाश सिंह के नेतृत्व में संस्थान के हिंदी कक्ष के अधिकारी एवं कर्मचारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी कार्यान्वयन समिति के सदस्यों के सहयोग से संस्थान में हिंदी के प्रचार-प्रसार को और गति दी जाएगी।

वीएनआईटी, जिसकी स्थापना 1960 में की गई थी, इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्चस्तरीय शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए प्रसिद्ध है। संस्थान में हिंदी के उपयोग और संवर्द्धन के लिए राजभाषा प्रेरणा जैसी पत्रिकाएँ नियमित रूप से प्रकाशित की जाती हैं।

Created On :   11 Aug 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story