कार दुर्घटना में हवलदार की मौत, दो सिपाही हुए जख्मी

कार दुर्घटना में हवलदार की मौत, दो सिपाही हुए जख्मी
Car fell into 20 feet deep ditch

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ढाई लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी मामले में आरोपी को पकड़ने मध्यप्रदेश भेजे गए नागपुर के वाठोड़ा थाने की पुलिस टीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एक हवलदार की मौत हो गई, जबकि दो सिपाही जख्मी हो गए। हवलदार का नाम नंदू कडू और सिपाहियों के नाम राधेश्याम खापेकर और सचिन श्रीपाद हैं। थानेदार सुहास चौधरी के अनुसार यह तीनों पुलिसकर्मी जनरल जांच दस्ते में कार्यरत हैं। कार नंदू की बताई जा रही है, जो शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे धार जिले में करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना के बारे जानकारी मिलने पर थाने की एक टीम धार के लिए रवाना कर दी गई है।

इंदौर में होने की जानकारी मिली थी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाठोड़ा थाने में 2.50 लाख रुपए के साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में छानबीन के दौरान आरोपी के इंदौर में होने की जानकारी मिलने पर वाठोड़ा थाने के हवलदार नंदू कडू, पुलिसकर्मी राधेश्याम खापेकर और सचिन श्रीपाद को उसे पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश भेजा गया था। तीनों सिपाही कार से रवाना हुए थे। मध्यप्रदेश के धार जिले में कार सड़क किनारे लगे पत्थर से टकराने के बाद गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें हवलदार नंदू कडू की मौत हो गई। पुलिसकर्मी खापेकर और श्रीपाद को जख्मी हालत में वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चर्चा यह भी

चर्चा है कि वाठोड़ा थाने के तीनों पुलिसकर्मी साइबर आरोपी को पकड़ने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गए। हालांकि वाठोड़ा थाने के थानेदार सुहास चौधरी का कहना है कार नागपुर से जाते समय हादसे का शिकार हो गई। इसके बारे में मध्यप्रदेश के धार पुलिस की छानबीन शुरू है।

Created On :   10 Jun 2023 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story