- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीडी देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से...
New Delhi News: सीडी देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित, शरद बोले - गडकरी पार्टी लाइन के नाम पर नहीं करते भेदभाव

- गडकरी सीडी देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित
- शरद ने कहा - गडकरी पार्टी लाइन के नाम पर नहीं करते हैं भेदभाव
New Delhi News. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को यहां चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एनसीपी-शरद के अध्यक्ष शरद पवार ने गडकरी को यह पुरस्कार दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री की सराहना करते हुए कहा कि गडकरी पार्टी लाइन के नाम पर कोई भेदभाव नहीं करते हैं।
न्यू महाराष्ट्र सदन में 'सरहद' संस्था की ओर से गडकरी को दूसरा ‘चिंतामनराव देशमुख (सी.डी. देशमुख) राष्ट्रीय पुरस्कार 2025’ प्रदान किया। इस पुरस्कार में 1 लाख 1 हजार रुपए की नकद राशि, एक प्रशस्ति पत्र और एक प्रमाण पत्र शामिल है। गडकरी ने इस सम्मान के लिए ‘सरहद’ और शरद पवार का आभार व्यक्त किया। इससे पहले शरद पवार ने देश भर में राजमार्गों का जाल बिछाने के लिए केंद्रीय मंत्री की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के सांसदों के बीच गडकरी की लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि वह पार्टी लाइन से परे सभी का सहयोग करते हैं। इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार का बड़ा कद रहा है। वह अक्सर सरकार से लेकर विपक्ष तक का रूख तय करते रहे हैं और हमेशा केन्द्रीय भूमिका में रहे हैं।
इस अवसर पर लेखक धनंजय बिजिले द्वारा लिखित पुस्तक 'महामुद्रा' का विमोचन भी किया गया। एबीपी माझा के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष राजीव खांडेकर और वनराय फाउंडेशन, नागपुर के डॉ. गिरीश गांधी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Created On :   30 July 2025 8:51 PM IST