- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हरिवंश ने कहा - सदन की कार्यवाही...
New Delhi News: हरिवंश ने कहा - सदन की कार्यवाही बाधित करना अनुचित, खड़गे बोले - विरोध करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार

- सदन में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी नई बात नहीं
- अब तक गंवा चुके हैं 41 घंटे 11 मिनट
New Delhi News. राज्यसभा में मंगलवार को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उपसभापति हरिवंश के बीच तल्खी देखने को मिली। हरिवंश ने सदन में सीआईएसएफ की तैनाती से संबंधित खड़गे के पत्र पर उन्हें आईना दिखाया और कहा कि सदन में मार्शल थे और सदन में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है। विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि सदन को नहीं चलने देना अलोकतांत्रिक और नियमों के खिलाफ है। सदस्यों को आत्म निरीक्षण करना चाहिए कि क्या ऐसे काम सदन की गरिमा-मर्यादा बढ़ाते हैं?
‘अब तक गंवा चुके हैं 41 घंटे 11 मिनट’
उपसभापति ने सदन में लगातार गतिरोध को चिंताजनक बताते हुए कहा कि माननीय सदस्यों व मंत्रियों को नहीं बोलने देना और वेल में जाकर लगातार नारेबाजी करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि इस सदन में सुरक्षाकर्मियों का मौजूद रहना कोई नई बात नहीं है। सुरक्षाकर्मी सदन की गरिमा का ध्यान रखकर काम करते हैं। सदस्यों को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन विरोध सदन की गरिमा के अनुरूप होना चाहिए। हरिवंश ने कहा कि वर्तमान सत्र में हमारे पास 150 तारांकित प्रश्न, 150 शून्यकाल और 150 विशेष उल्लेख के तहत मामले उठाने का मौका था, लेकिन लगातार व्यवधान के चलते हम केवल 13 तारांकित प्रश्न, 5 शून्यकाल और 17 विशेष उल्लेख के मामले ही ले सके। व्यवधान के चलते इस सत्र में अब तक 41 घंटे 11 मिनट गंवा चुके हैं।
विरोध करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार : खड़गे
उपसभापति के इस नसीहत पर खड़गे ने आरोप लगाया कि सदन कोई और चला रहा है। उन्होंने कहा कि जब अरूण जेटली उच्च सदन में विपक्ष के नेता थे, तब उन्होंने कहा था कि विरोध करना और अवरोध पैदा करना विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार है। विपक्ष के नेता ने कहा कि यह हमारा अधिकार है और हम यह करते रहेंगे।
Created On :   5 Aug 2025 8:34 PM IST












