नासुप्र-एनएमआरडीए ने शुरू की ऑनलाइन सेवा

नासुप्र-एनएमआरडीए ने शुरू की ऑनलाइन सेवा
जनता को झंझट से मुक्ति...

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सुधार प्रन्यास (नासुप्र) और नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) ने ले-आउट धारकों की असुविधा को देखते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसमें ग्रामीण नागरिकों को ऑनलाइन भाग नक्शा उपलब्ध कराना, अनधिकृतक ले-आउट का नियमितीकरण और सात दिन में लीज पट्टा नवीनीकरण प्रक्रिया है।

घर बैठे मिलेगा भाग नक्शा, भूखंड नियमितीकरण के लिए भी करना होगा आवेदन

पट्टा पंजीयन और नवीनीकरण अब सात दिन में : एनएमआरडीए ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की असुविधा टालने के लिए उन्हें भाग नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भाग नक्शा लेने के लिए एनएमआरडीए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। इस असुविधा को टालने के लिए अब ऑनलाइन भाग नक्शा उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीणों को घर बैठे नक्शा मिलेगा। इसी तरह अनधिकृत ले-आउट का नियमितीकरण के लिए 31 अगस्त तक आवेदन करने को कहा गया है। अनधिकृत ले-आउट के भूखंड खरीदी करने के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। न वे भूखंड बेच पाते हैं, न उन्हें कर्ज मिलता है, इसलिए एनएमआरडीए ने भूखंड नियमित करने के लिए गुंठेवारी अंतर्गत ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है। भूखंड नियमित करने के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मालकी भूखंडों के पट्टा नवीनीकरण के लिए भी नागरिकों को 3 से 4 महीने का समय लगता है। नागरिकों को भूखंड के नामांतरण, करारनामा, बिक्रीपत्र, अनापत्ति पत्र, बैंक में गिरवी पत्र आदि काम के लिए काफी समय लगता है। अब नासुप्र ने पट्टा पंजीयन या पट्टा नवीनीकरण के लिए दस्तावेजों की पूर्तता करने पर 7 दिन में पट्टा नवीनीकरण की कार्रवाई करने का वादा किया है।

Created On :   2 Aug 2023 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story