- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोतियाबिंद के ऑपरेशन में निवा बूपा...
मोतियाबिंद के ऑपरेशन में निवा बूपा इंश्योरेंस ने कर दी कटौती
- पीड़ित ने कहा : सारे दस्तावेज देने के बाद जिम्मेदार जवाब भी नहीं दे रहे
- अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अचानक होने वाली बीमारियों में भी बीमा कंपनियां कैशलेस नहीं कर रही हैं। हद तो यह कि बिल सबमिट करने पर उसे पास तक नहीं करती हैं। जिन बिलों को झूठा साबित करने में कंपनी असफल हो जाती है, बीमा अधिकारी किसी न किसी बहाने उसमें कटौती करने से बाज नहीं आते। दरअसल, बीमा कंपनियां जालसाजी करने में लगी हुई हैं।
अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे
शिव दत्त तिवारी ने बताया कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। यह पॉलिसी बैंक के माध्यम से की गई थी। पॉलिसी क्रमांक 32289391202301 का प्रीमियम भी जमा करते आ रहे हैं। अप्रैल 2023 में उन्होंने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया, तो बीमा अधिकारियों ने बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान करने का वादा किया था। बीमित ने ऑपरेशन के पूर्व 20 हजार रुपए एडवांस जमा किए थे। उसके बाद पूरा भुगतान अस्पताल से छुट्टी के समय जमा किया। बीमा कंपनी में सारे बिल व रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट किया तो वहां से जल्द भुगतान का वादा किया गया। बीमा अधिकारियों ने परीक्षण के बाद बिलों में कटौती करते हुए भुगतान कर दिया। उस राशि की कटौती की जो उनके द्वारा भुगतान ही नहीं की गई थी। बीमित ने सारे बिल दोबारा दिए पर निवा बूपा कंपनी के अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ गोलमाल किया जा रहा है। परेशान होकर पीड़ित स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहा है।
इस नंबर पर समस्या बताएं
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है, तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9422165556 पर वाट्सएप कर सकते हैं, जरूरी प्रमाण भी भेजें।
Created On :   5 Jun 2023 5:19 PM IST