- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मांगों को लेकर हॉकर्स ने मनपा पर...
मांगों को लेकर हॉकर्स ने मनपा पर निकाला मोर्चा
डिजिटल डेस्क, नागपुर । महानगरपालिका के अतिक्रमण विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से सीताबर्डी मेन रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के विरोध में करीब 100 से अधिक हॉकर्स ने मनपा मुख्यालय पर माेर्चा निकाला। पूर्व विधायक प्रकाश गजभिये के नेतृत्व में प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन कर आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी को मांगों का निवेदन सोंपा गया।
आयुक्त ने दिया समस्या हल करने का आश्वासन :हॉकर्स की ओर से मनपा आयुक्त डॉ. चौधरी को बताया गया कि, शहर में करीब 90,000 हॉकर्स की फुटपाथ पर दुकान लगाकर आजीविका चलती है। पिछले करीब 15 सालों से मनपा प्रशासन टाउन वेंडिंग समिति का गठन कर हॉकर्स को लाइसेंस देने का आश्वासन दे रहा है, लेकिन हॉकर्स के पंजीयन और शुल्क भुगतान के बाद भी अधिकृत वेंडर्स का लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसे में फुटपाथ पर दुकान लगाने पर मनपा के अतिक्रमण विभाग की कार्रवाई सहन करनी पड़ती है। इतना ही नहीं, जब्त सामग्री को छुड़ाने में आर्थिक नुकसान भी होता है। पिछले कई सालों से टाउन वेंडिंग समिति की बैठक भी नहीं ली गई। मनपा आयुक्त डॉ. चौधरी ने पूरे मामले की जानकारी लेकर जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर हॉकर्स गोपी अंभोरे, हेमंत भोतमांगे, अविनाश तिरफड़े, समीर रंगरेज, प्रमोद मिश्रा, बलराम आड़े, चंदू अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद केवलरामानी, राहुल वालके शाहिद शेख सहित करीब 100 हॉकर्स उपस्थित थे।
संयुक्त सर्वेक्षण का सुझाव :ट्रैफिक पुलिस ने प्रायेागिक तौर पर सीताबर्डी के मुख्य बाजार के रास्ते को दोनों तरफ से खोलने की पहल की है। इस रास्ते को वेरायटी चौक से लोहापुल और लोहापुल से वेरायटी चौक के बीच 9 से 15 अगस्त तक शुरू रखा जाना है, लेकिन रास्ते पर दुकानदारों और हॉकर्स के कब्जे के चलते खासी परेशानी हो रही है। अतिक्रमण विभाग की 2 टीमों ने शुक्रवार को भी रास्ते के दोनों ओर रोड और फुटपाथ पर हॉकर्स, ठेले और दुकानों को हटाया। इस समस्या को लेकर सीताबर्डी और महाराजबाग रास्ते को अधिकृत वेंडिंग जोन के रूप में मान्यता देने की मांग प्रकाश गजभिये ने की। इस पर मनपा आयुक्त ने हॉकर्स प्रतिनिधियों, प्रकाश गजभिये को मनपा अधिकारियों के साथ जल्द ही सर्वेक्षण करने का सुझाव भी दिया। प्रकाश गजभिये ने शहर के 90,000 से अधिक हॉकर्स के लिए मानवीय आधार पर व्यवस्था करने का निवेदन किया।
Created On :   12 Aug 2023 2:02 PM IST