- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब 20 किमी के दायरे में यूटीएस...
अब 20 किमी के दायरे में यूटीएस सुविधा - कतार से मिली मुक्ति
- ट्रेन की अनारक्षित टिकट, प्लेटफार्म टिकट घर बैठे कर सकते हैं बुक
- कतार से मिली मुक्ति
- 20 किमी के दायरे में यूटीएस सुविधा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ट्रेन की अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को लंबी कतार लगाना पड़ती थी, लेकिन अब यूटीएस एेप की सुविधा स्टेशन परिसर से 20 किमी के दायरे में मिलने से यात्रियों को अनारक्षित टिकट की सुविधा मिलना और आसान हो गया है और यात्रियों को कतार से मुक्ति मिल रही है।
नागपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर सुविधा उपलब्ध : अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड कर वांछित गाड़ी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है। इस एेप से बिना कतारे में लगे घर बैठे अनारक्षित टिकट की बुकिंग, मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण एवं प्लेटफार्म टिकट बुक की जा सकता है। यह एेप स्टेशन परिसर से 20 किमी की दूरी तक कार्य करता है। नागपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है।
ऐसे करें टिकट का भुगतान
यह सुविधा रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रही है। इससे यात्रियों के समय की बचत हो रही है। इस सुविधा के लिए यात्रियों को अपने इंटरनेट सुविधा वाले मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर यूटीएस एप को इंस्टॉल करना है। पश्चात अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराना होता है। उपरांत टिकट बुकिंग के लिए पेपरलेस टिकट विकल्प पर जाकर अनारक्षित टिकट बुक किया जाता है। टिकट का भुगतान हेतु R-Wallet, QR कोड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Created On :   27 May 2023 5:57 PM IST