फेल होने के डर से नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी

फेल होने के डर से नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी
सुसाइड़ नोट बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पढ़ाई के तनाव के चलते नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। बरामद सुसाइड़ नोट के आधार पर अजनी थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया।

मानसिक तनाव में थी : मूलत: गडचिरोली जिला वर्तमान में विश्वकर्मा नगर, नागपुर निवासी रेणुका विजय पोहरे (23) बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में अध्यनरत थी। उसे फेल होने का डर सता रहा था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही होने से बर्डी में किसी निजी चिकित्सक के पास उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार की शाम को जब उसकी रूममेट साक्षी बेलखेड़े (23) बाहर गई हुई थी, तभी मौका पाकर रेणुका ने छत में लगे लोहे के ऐंगल को चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली। उसकी मौत होगई। घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उसने तनाव के कारण आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र किया है। साथ ही इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराने का कहा है। सहायक निरीक्षक अमोल दौंड ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया।

Created On :   13 May 2023 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story