- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दुकानदार से 20 हजार रुपए ठगने वाला...
दुकानदार से 20 हजार रुपए ठगने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना में दुकानदार कौस्तुभ नंदनकर की शिकायत पर कलमना पुलिस ने आरोपी मनीष भरतवार को धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, मनीष 20 हजार रुपए फोन-पे से कराने के बाद बिना पैसे दिए गायब हो गया था। तुकाराम नगर, जूना कामठी रोड निवासी कौस्तुभ नंदनकर (21) ने बताया कि, उसके घर के सामने श्री जेराॅक्स व आॅनलाइन सर्विसेस सेंटर नामक दुकान है। दुकान में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का काम भी होता है। गत 31 जुलाई को कौस्तुभ दुकान में बैठा था। इस दौरान आरोपी मनीष भरतवार (27), गुरुनानक गार्डन के पास, शांतिनगर निवासी दुकान पर आया और कौस्तुभ से कहा कि, तुम मेरे फोन-पे पर 20 हजार रुपए ट्रांसफर कराे, मैं तुम्हें नकद 20 हजार रुपए देता हूं। कौस्तुभ ने 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन आरोपी बिना पैसे दिए गायब हो गया। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मनीष को गिरफ्तार किया है।
Created On :   2 Aug 2023 3:20 PM IST