ग्राहकों की मदद से डकैत को दबोचकर पुलिस को सौंपा

ग्राहकों की मदद से डकैत को दबोचकर पुलिस को सौंपा
कैश काउंटर पर चाकू दिखाकर ग्राहक से रुपए छीने

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सुपर बाजार में डकैती डालना डकैतों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब ग्राहकों की मदद से वहां के कर्मचारियों ने डकैतों के एक साथी को दबोच लिया और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बेस्ट सुपर बाजार में सोमवार की रात फिल्मी स्टाइल में हुए घटनाक्रम में धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार डकैतों में ओम उर्फ चिन्ना शोभा राठोड़ (22), अजनी रेलवे क्वार्टर और अमन सुरेंद्र बिचुलकर (19), जोशीवाड़ी निवासी शामिल है।

दो साथी अंदर घुसे, बाकी बाहर रुके : सोमवार को रात करीब 8.30 से 9 बजे के बीच कांग्रेस नगर स्थित बेस्ट सुपर बाजार में आरोपी पहुंचे। इनमें से ओम व अमन भीतर घुसे और उनके बाकी साथी बाहर रुक गए। अंदर ओम ने परफ्यूम की बोतल उठाई और बिना रुपए दिए ही बाजार से बाहर िनकल आया। सुरक्षा गार्ड अवधेश गौतम (53), बजरंग नगर निवासी ने जब बिल के बारे में पूछा, तो ओम ने उसे धमकाया। बाद में बाहर आकर बोतल वाहन की डिक्की में रखने के बाद चाकू लेकर भीतर घुसा और कैश काउंटर पर खड़े ग्राहक के हाथ से 600 रुपए छीन लिए। उसने फिल्मी स्टाइल में कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी व अन्य ग्राहकों को भी धमकाया।

हस्तक्षेप करने पर सुरक्षा गार्ड को पीटा : हस्तक्षेप करने पर सुरक्षा गार्ड की सभी डकैतों ने मिलकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। यह देखकर कर्मचारी और ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और वह डकैतों पर टूट पड़े। आेम को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। लोगों का गुस्सा देख बाकी आरोपी जान बचाकर भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के कब्जे से ओम को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे िगरफ्तार िकया। उसके बाद उसके साथी अमन को भी पुलिस ने धर दबोचा। मंगलवार को अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस की रिमांड पर लिया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Created On :   23 Aug 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story