- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हिंसक...
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हिंसक मोड़, हत्या का प्रयास
डिजिटल डेस्क, नागपुर । महिला के एक प्रेमी ने दूसरे को चाकू घोंप दिया। हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया । उसे तीन दिन के पीसीआर में लिया गया है।
दिघोरी चौक में दनादन वार
मूलत: सावनेर तहसील के खानगांव वर्तमान में तरोड़ी स्थित म्हाडा क्वार्टर निवासी सचिन बाबुदास महंत (30) मोटर मैकेनिक है। वह अविवाहित है। करीब डेढ़ वर्ष से किसी विवाहिता से उसके प्रेम संबंध हैं। उसे मोबाइल भी गिफ्ट किया था। गत कुछ दिनों से वह उससे किनारा कर रही थी। सचिन को पता चला कि महिला अपने देवर स्नेहल घोडेस्वार (38) न्यू शंकर नगर निवासी से भी प्रेम संबंध में हैं। उक्त महिला का पति उसके साथ नहीं रहता है और स्नेहल की पत्नी भी उसे छोड़ कर गई है। पूरी जानकारी मिलने के बाद सचिन ने महिला से गिफ्ट किया हुआ मोबाइल वापस मांगा। यह बात उसने स्नेहल को बताई। स्नेहल के कहने पर महिला ने सचिन को फोन किया और मोबाइल लेने के लिए मंगलवार की रात साढ़े दस बजे दिघोरी चौक में बुलाया। इस दौरान महिला और सचिन के बीच विवाद और हाथापाई हो गई। वहीं पर स्नेहल भी खड़ा था। सचिन स्नेहल को पहचानता नहीं था। तैश में आकर स्नेहल ने जेब से चाकू निकाला और सचिन के गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सचिन को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी शिकायत पर स्नेहल को गिरफ्तार किया गया है। वह पेंटिंग का काम करता है।
Created On :   1 Jun 2023 11:46 AM IST