- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक तिहाई संपत्तिधारकों ने भरा...
एक तिहाई संपत्तिधारकों ने भरा ऑनलाइन टैक्स
- 300 करोड़ का लक्ष्य
- एक तिहाई संपत्तिधारकों ने भरा ऑनलाइन टैक्स
- 56 करोड़ टैक्स वसूला
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगर पालिका ने टैक्स भुगतान में पारदर्शिता तथा संपत्तिधारकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रापर्टी टैक्स भरने की सुविधा उपलब्ध की है। ऑनलाइन टैक्स भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 5 फीसदी अतिरिक्त छूट दी है, फिर भी ऑनलाइन के मुकाबले ऑफलाइन भुगतान करने वालों की संख्या दोगुनी है। चालू वित्तीय वर्ष में 34088 संपत्तिधारकों ने ऑनलाइन भुगतान किया, जबकि 63342 संपत्तिधारकों ने मनपा के कैश काउंटर पर प्रत्यक्ष ऑफलाइन भुगतान करने की संपत्ति कर विभाग उपायुक्त मिलिंद मेश्राम ने जानकारी दी है।
300 करोड़ का लक्ष्य
प्रापर्टी टैक्स महानगर पालिका की आय का प्रमुख स्रोत है। चालू वित्तीय वर्ष के बजट में प्रापर्टी टैक्स वसूली 300 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। टार्गेट पूरा करने के लिए चालू िवत्तीय वर्ष के अग्रिम टैक्स भुगतान पर छूट दी गई है। 30 जून तक एक मुश्त टैक्स भुगतान करने पर 10 फीसदी और ऑनलाइन भुगतान करने पर 5 फीसदी अतिरिक्त छूट की घोषणा की गई। 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक एक मुश्त टैक्स भुगतान करने पर 5 फीसदी और ऑनलाइन भुगतान पर 5 फीसदी अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
56 करोड़ टैक्स वसूला
सूचना व तकनीक के युग में ऑनलाइन भुगतान के विकल्प उपलब्ध हैं। मनपा ने संपत्तिधारकों को ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स भुगतान की सुविधा उपलब्ध की है। 34 हजार 88 संपत्तिधारकों ने ऑनलाइन सुविधा का उपयोग कर 18 करोड़ रुपए प्रापर्टी टैक्स मनपा की तिजोरी में जमा किया। उन्हें 15 फीसदी सहुलियत के तौर पर सवा करोड़ रुपए छूट दी गई। 63 हजार 342 संपत्तिधारकों ने मनपा के जोन कार्यालय में पहुंचकर 24 करोड़, 50 लाख रुपए प्रापर्टी टैक्स भुगतान किया। उन्हें 10 फीसदी सहुलियत के तौर पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए छूट दी गई। बकाएदारों ने 13 करोड़, 50 लाख रुपए भुगतान किया। चालू वर्ष का अग्रिम तथा बकाया टैक्स 56 करोड़ रुपए वसूल हुआ है।
Created On :   24 Jun 2023 7:15 PM IST