दुरंतो में स्लीपर कोच कम, यात्री हो रहे परेशान

दुरंतो में स्लीपर कोच कम, यात्री हो रहे परेशान
जनप्रतिनिधियों ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, स्लीपर कोच बढ़ाने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दुरंतो एक्सप्रेस में अब केवल 2 स्लीपर कोच बचे हैं। यात्रियों में स्लीपर की टिकट के लिए मारामारी की स्थिति पैदा हो गई है। यात्री हित से जुड़े संगठन, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गाड़ी में स्लीपर कोच पुन: बढ़ाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। 12289/12290 नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस यात्रियों में काफी लोकप्रिय है। यात्री नागपुर से मुंबई 12 घंटे में पहुंच जाते हैं। पहले इस ट्रेन में 1A एसी-1 कोच, 2A-3 कोच, 3A-9 कोच और स्लीपर के 8 कोच हुआ करते थे, किंतु 15 जून से अप एवं डाउन दोनों में मध्य रेल प्रशासन ने स्लीपर कोच की संख्या 8 से घटाकर 2 कर दी है। हटाए गए स्लीपर कोच की जगह 6 कोच 3 एसी के बढ़ा दिए जो आम यात्रियों पर अन्याय साबित हो रहा है। ट्रेन में डायनमिक फेयर होने से यात्रियों को टिकट हेतु अतिरिक्त रकम देनी पड़ रही है। पहले एंड-टू-एंड स्टापेज थे। अब बडनेरा में भी स्टपेज दिया गया है। ट्रेन से आरपीएफ की टीम हटा दी गई है। इन कोच में वेटलिस्टेड यात्री भी जबरन सफर करते हैं, जिससे आरक्षण वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, विधायक प्रवीण दटके एवं विकास कुंभारे ने रेलमंत्री को पत्र भेजा है। साथ ही नागपुर मंडल प्रबंधक को भी पत्र दिया गया है। जेडआरयूसीसी सदस्य ब्रजभूषण शुक्ला ने भी मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र दिया है। इस ट्रेन में ज्यादातर यात्री स्लीपर कोच में सफर करते हैं। हर दिन प्रतीक्षा सूची में यात्रियों की संख्या 150 से ऊपर रहती है। वेटलिस्टेड यात्री इन 2 आरक्षित श्रेणी के कोच में जबरन चढ़ जाते हैं। जिससे आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

Created On :   25 Jun 2023 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story