- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर रेलवे स्टेशन को नई ड्रेनेज...
बारिश ने चेताया: नागपुर रेलवे स्टेशन को नई ड्रेनेज लाइन ही बचा सकती
- नई ड्रेनेज लाइन की जरूरी
- नागपुर रेलवे स्टेशन का हुआ था बुरा हाल
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के इतवारी, अजनी रेलवे स्टेशन को मूसलाधार बारिश में भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन बात नागपुर रेलवे स्टेशन की करें तो निचले स्तर पर होने से यहां चारों दिशा से पानी जमा हो जाता है। ट्रेनों का आवागमन नहीं रूकता है, लेकिन परिसर में जलभराव हो जाता है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्टेशन शहर का प्रमुख स्टेशन है। यहां से प्रति दिन सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन होता है। वही 20 हजार से ज्यादा यात्री इन गाड़ियों पर निर्भर रहती है। बाकी मौसम में यहां यात्रियों को बहुत कम परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन बारिश में खासकर मूसलाधार बारिश में स्टेशन निचले स्तर पर होने से गणेश टेकड़ी रोड़, जयस्तंभ चौक व उड़ान पुल से उतरने वाला पानी नागपुर स्टेशन पर आता है। इससे परिसर में जलभराव हो जाता है। इसके अलावा यहां जलभराव को देखते हुए वर्षों पहले एक नई ड्रेनेज लाइन डालने का प्रस्ताव था। मनपा व रेलवे दोनों की ओर से निधि जमा कर इसे साकार किया जाना था। 6 फीट चौड़ी यह लाइन बनना था। इससे यहां जमा होने वाला पानी तेजी से बाहर निकल सकता था, लेकिन विभिन्न कारणों के कारण यह आज तक साकार नहीं हो पाया। यही कारण है कि शुक्रवार की रात को हुई बारिश का जबर्दस्त असर यहां दिखा। पूरा स्टेशन परिसर जलमग्न हो गया था। स्टेशन के सामने बना उड़ान पुल हाल ही में तोड़ा गया है, ऐसे में यहां बारिश का पानी भी अब स्टेशन की ओर ही उतर रहा है।
ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ठीक
आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मुताबिक स्टेशन की ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ठीक है। ज्यादा बारिश के कारण कुछ समय के लिए जलभराव था, लेकिन ट्रेनें नहीं रूकी थी। 6 फीट पाइप लाइन ड्रेनेज सिस्टम के बारे में अभी विभाग को कोई जानकारी नहीं है।
Created On :   25 Sept 2023 6:34 PM IST