शस्त्रों के साथ अपराधियों का गिरोह पकड़ाया

शस्त्रों के साथ अपराधियों का गिरोह पकड़ाया
  • पांच गिरफ्तार, एक फरार की तलाश
  • डकैती की फिराक में थे आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली पुलिस ने घातक शस्त्रों के साथ 5 अपराधियों के गिरोह को धरदबोचा। इनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों से घातक शस्त्र सहित करीब 13 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।

पकड़े गए आरोपी : पुलिस के अनुसार पांचपावली थाने की पुलिस गत 4 जून को देर रात गश्त पर थी। इस दौरान मौला अली दरगाह रेलवे क्वार्टर के पीछे मोतीबाग में डकैती की तैयारी में जुटे आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस दल ने घेराबंदी कर आरोपी संजोग लीलाधर होले (22), टिमकी, तीन खंबा चौक, फैजान वकील अहमद अंसारी (23), कांच कंपनी, यशोधरा नगर, संघरत्न उर्फ शंकर मिलिंद भाेेयर (30), भारती बाैैद्ध विहार के पास, लष्करीबाग, शेख सोहेल शेेख खलील (27), डोबी नगर और प्रकाश उर्फ बच्चा रामचंद्र गौर (30), स्वीपर काॅलोनी, ठक्करग्राम निवासी को धरदबोचा। इनका साथी रहमान उर्फ मुनीर अंसारी (19), वनदेवी नगर निवासी फरार हो गया।

जब्त माल :पकडे़ गए आरोपियों से तलवार, सत्तूर, कटोनी, पेचकस, चाकू, डंडा, नायलोन रस्सी, मिर्ची पावडर पैकेट व दो मोबाइल सहित करीब 13,901 रुपए का माल जब्त किया गया है। पांचपावली थाने के उप-निरीक्षक ढाकुलकर के अनुसार सभी आरोपियों पर इसके पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी पर धारा 399, 402 व सहधारा 4/25, 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   6 Jun 2023 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story