सार्वजनिक स्थान पर कश लगाने वालों की खैर नहीं, 200 का चालान

सार्वजनिक स्थान पर कश लगाने वालों की खैर नहीं, 200 का चालान
पानठेलों पर खुलेआम सिगरेट बिक्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीने वाले का 200 रुपए का चालान बनाया। 29 जून को रानी दुर्गावती चौक परिसर में यह कार्रवाई हुई। गुरुवार को अभिषेक जनबंधु नामक व्यक्ति के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। नागरिकों की मानें, तो जिस क्षेत्र में यह चालान किया गया, उस क्षेत्र में 6 पानठेलों पर खुलेआम सिगरेट बेचे जाते हैं। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है। वह अगर सिगरेट बेचेंगे नहीं, तो शौकीन इसका सेवन कहां से करेंगे। सोशल मीडिया पर इस चालान की रसीद और संबंधित व्यक्ति के साथ पुलिस कर्मियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Created On :   30 Jun 2023 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story