3 टन राशन का अनाज जब्त, एक गिरफ्तार

3 टन राशन का अनाज जब्त, एक गिरफ्तार
राशन की कालाबाजारी करने वालों की उड़ी नींद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारडी पुलिस ने नागपुर-भंडारा रोड पर एक बोलेरो का पीछा कर कढोली गांव के पास 3 टन राशन का चावल पकड़ा है। पुलिस ने बोलेरो चालक राजेश चापले को गिरफ्तार किया है। चालक ने बताया कि यह माल जरीपटका क्षेत्र के राशन दुकानदार राहुल वासवानी का है। कार्रवाई से राशन अनाज की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया। मामला दर्ज कर एफडीए के अधिकारियों को सूचित किया गया है।

गुप्त सूचना मिली थी : पुलिस के अनुसार मंगलवार को पारडी थाने के पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि भंडारा रोड पर एक बोलेरो में राशन अनाज की बोरियां लादकर भंडारा की राइस मिल में भेजा जा रहा है। इसके बाद पुलिस दस्ते ने नागपुर-भंडारा रोड पर नजर रखी और बोलेरो क्रमांक एमएच 48 एवाई-8930 के दिखाई देने पर उसका पीछा किया। पुलिस को पीछे आते देख बोलेरो के चालक ने गति तेज कर दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बोलेरो को कढोली गांव के पास रोका और वाहन चालक राजेश चापले को पकड़ा। बोलेरो की तलाशी लेने पर 78 बोरियों में राशन का चावल भरा मिला। प्रत्येक बोरी 50 किलो की थी। इस तरह करीब 3 टन राशन चावल पुलिस ने जब्त किया। इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने बोलेरो व राशन चावल सहित करीब 4.60 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

3 बार हो चुकी है कार्रवाई : पुलिस के अनुसार जब्त चावल दुकानदार राहुल वासवानी जरीपटका निवासी का है। वाहन चालक माल लेकर भंडारा जा रहा था। राहुल वासवानी के खिलाफ इसके पहले भी 3 बार कार्रवाई पुलिस कर चुकी है।

Created On :   2 Aug 2023 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story