- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यात्री होते रहे परेशान, 3 ट्रेनें...
लेट लतीफी: यात्री होते रहे परेशान, 3 ट्रेनें हुईं रद्द तो 10 ट्रेनें चली घंटों लेट
- ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला शुरू
- 3 ट्रेनें रद्द रहीं, वहीं 10 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चलाई गईं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्टेशन पर ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला शुरू है। गुरुवार को 3 ट्रेनें रद्द रहीं। वहीं 10 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चलाई गईं। रद्द ट्रेनों में 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस और 30 अगस्त की 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल रहीं। वहीं, 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 6 घंटे, 12130 हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस 7.10 घंटे, 12222 हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस 8.21 घंटे, 12905 पोरबंदर-शालिमार एक्सप्रेस 7.25 घंटे, 18030 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस 4.25 घंटे, 06510 दानापुर-बैंगलुरु स्पेशल 3.25 घंटे, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 4.09 घंटे, 03245 दानापुर-बैंगलुरु स्पेशल 2.32 घंटे, 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 2 घंटे, 12860 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 1.30 घंटे देरी से चली।
इस बीच, बल्लारशाह स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के लिए ब्लॉक लेने से 12 ट्रेनों को संबंधित तारीख में रद्द कर दिया गया है। इनमें 30 अगस्त की 17036 बल्लारशाह-काजीपेट एक्सप्रेस, 17033 भ्रदाचलम रोड-बल्लारशाह मेमू, 17004 बल्लारशाह-काजीपेट मेमू, 01315 वर्धा-बल्लारशाह मेमू, 01316 बल्लारशाह-वर्धा मेमू, 08882 चांदाफोर्ट-बल्लारशाह एक्सप्रेस, 08801 बल्लारशाह-गोंदिया मेमू, 08802 गोंदिया-बल्लारशाह मेमू, 08803 बल्लारशाह-गोंदिया मेमू, 08804 गोंदिया-बल्लारशाह मेमू, 07819 बल्लारशाह-गोंदिया मेमू, 07820 गोंदिया-बल्लारशाह मेमू शामिल हैं। वहीं, 11401 मुंबई-बल्लारशाह नंदीग्राम एक्सप्रेस 28 व 29 अगस्त को आदिलाबाद में समाप्त होकर वहीं से चली। 29 व 30 अगस्त को 11402 बल्लारशाह-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस भी आदिलाबाद में समाप्त होकर वहीं से चलेगी।
हैद्राबाद-रक्सौल सिकंदराबाद एक्सप्रेस की अवधि बढ़ी
उधर रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद–रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 28 सितंबर तक चल रही है । इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर 31 दिसंबर तक किया गया है। यह गाड़ी 07051 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 12 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रति मंगलवार को रक्सौल से 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगी।
Created On :   30 Aug 2024 6:44 PM IST